बलिया : छोडेंगे न हम तेरा साथ वो साथी मरते दम तक, चिता तक निभाया एक-दूसरे का साथ
On
BUXER/BALLIA NEWS : छोडेंगे न हम तेरा साथ वो साथी मरते दम तक... इस फिल्मी गीत का रहस्य चाहे जो हो, पर एक वृद्घ दंपती पर इसका शब्द-शब्द सच साबित हुआ है। वैसे भी पति-पत्नी का रिश्ता न सिर्फ पवित्र, बल्कि जन्म-जन्मांतर का रिश्ता होता है। शादी के मंडप में नवदंपती साथ जीने-मरने और सुख-दुख के हर कदम पर साथ निभाने की कसमें खाते हैं। बक्सर में एक ऐसी ही घटना हुई है, जिसमें पति-पत्नी ने साथ जीने मरने की कसम को निभाया है। यहां पत्नी की मृत्यु के महज तीन घंटे बाद ही पति ने भी वियोग में दम तोड़ दिया। फिर क्या था, एक साथ पति-पत्नी की अर्थी घर से निकली और दोनों को एक ही चिता पर लिटा कर दुनिया से अंतिम विदाई दी गयी।
बक्सर के नगर थाना क्षेत्र के मुनीम चौक निवासी रामदुलारी देवी (80) पत्नी कमला प्रसाद वर्मा कुछ दिनों से अस्वस्थ्य थी। भीषण गर्मी के कारण उनकी हालत खराब हो गई, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतका के तीनों पुत्र मां की दाह संस्कार की तैयारी के साथ ही नाते-रिश्तेदारों को सूचना देने में लगे थे, तभी कमला प्रसाद वर्मा (85) को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। चिकित्सक डॉ. राजेंद्र प्रसाद वर्मा व डॉ. सुरेंद्र प्रसाद जायसवाल को घर पर ही बुलाया गया। उपचार शुरू हुआ, कुछ देर बाद उनकी भी मौत हो गई।
इस अप्रत्याशित घटना की सूचना लोगों को जैसे ही मिली, सभी आश्चर्यचकित हो उठे। इस दंपती की मौत के संयोग पर हर कोई आश्चर्य में डूब गया। लोगों का हुजूम अटूट बंधन वाले दंपती के अंतिम दर्शन को उमड़ पड़ा। पुत्र विनोद, राजकुमार व जयप्रकाश ने माता-पिता की अर्थी सजाई। तमाम रिश्तेदारों और शुभचिंतकों की मौजूदगी में पति-पत्नी की एक साथ शव यात्रा निकाली गयी। यही नहीं, मुक्तिधाम में एक ही चिता पर लिटा कर पति और पत्नी दोनों को दुनिया से रुखसत किया गया। बता दे कि यह दंपती बलिया के शिक्षा क्षेत्र बेलहरी में कार्यरत कार्यालय सहायक सुमित कुमार वर्मा के दादा-दादी थे। इसकी सूचना मिलते ही बेलहरी शिक्षा क्षेत्र के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व अन्य ने गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
भोला प्रसाद
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments