बलिया बीएसए ने किया औचक निरीक्षण, बच्चों से पूछे सवाल : शिक्षकों को दिये यह निर्देश
Ballia News : जिला बेसिक शिक्षक अधिकारी (BSA) मनीष कुमार सिंह (Manish Kumar Singh) शनिवार को अचानक ही प्राथमिक विद्यालय देवकली का सच जानने पहुंच गये। निरीक्षण के दौरान बीएसए ने न सिर्फ विद्यालय की व्यवस्थाएं देखी, बल्कि छात्रों का शैक्षिक स्तर भी परखा। इस दौरान जो भी कमियां मिली उसे तत्काल दूर करने का निर्देश बीएसए ने विद्यालय स्टाफ को दिया।
शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालय देवकली का निरीक्षण करने पहुंचे बीएसए का फोकस साफ-सफाई, शैक्षणिक माहौल, निपुण भारत मिशन (NIPUN Bharat Mission) कार्यक्रम और आपरेशन कायाकल्प व डीबीटीऱ हा। एक-एक विन्दुओं पर बारिकी से जांच करते हुए बीएसए ने कालांश व शिक्षक डायरी का भी अवलोकन किया।
कक्षा कक्ष में बीएसए ने छात्र-छात्राओं से सवाल भी पूछे, जिसका सही जबाब अधिकतर बच्चों ने दिया। इस पर बीएसए ने बच्चों की पीठ थपथपाई। साथ ही शिक्षकों को निर्देशित किया कि शिक्षण व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए राज्य परियोजना निदेशक से मिले निर्देशों के अनुरूप कार्य व शिक्षण सामग्री का समुचित उपयोग करे। निर्धारित समय में सभी शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक स्कूल पर रहे। कभी भी किसी स्कूल का औचक निरीक्षण किया जा सकता है। स्कूलों में व्यवस्थाएं सही रखें।
Comments