बलिया : 10 विन्दुओं की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित, इस स्कूल का है मामला
Ballia News : शासकीय योजनाओं का सुव्यवस्थित संचालन नहीं होने एवं कम छात्र संख्या के आधार पर राजकोष से अनियमित वेतन आहरण की जांच के लिए डीआईओएस रमेश सिंह ने दो सदस्यीय टीम गठित की है।
शासन द्वारा संचालित छात्रहित में किसी भी योजना का क्रियान्वयन नहीं करने, विभाग द्वारा निर्धारित मानक से काफी कम संख्या में छात्र पंजीकरण सहित 10 बिंदुओं की जांच के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज सिधौला पन्दह के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह यादव एवं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बछईपुर के प्रधानाध्यापक प्रफुल्ल श्रीवास्तव की दो सदस्यीय जांच टीम गठित करते हुए 10 दिन के अंदर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
प्रकरण बेलहरी विकासखंड अंतर्गत अशासकीय सहायता प्राप्त विश्वनाथ तिवारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीरुपुर, बलिया से सम्बन्धित है। जहां कार्यरत सहायक अध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक जय प्रकाश मिश्रा द्वारा छात्र हित में शासन स्तर से किसी भी योजना इंस्पायर अवार्ड, मिड डे मील, कन्या सुमंगला योजना, दीक्षा ऐप, पंख पोर्टल, कक्षा 9 में मात्र 15 छात्रों का नामांकन होना, काम छात्र संख्या होने के बावजूद भी राजकोष से लाखों रुपए वेतन के नाम पर आधारित करना, प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं करना, कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं कराना, विद्यालय की समस्त निधियों का ऑडिट 2013-14 से 2022-23 अबतक नहीं कराया जाना प्रमुख कारण है। उक्त शिकायती पत्र राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम व पोस्ट शीतल दवनी बलिया द्वारा जिलाधिकारी, बलिया सहित जिला विद्यालय निरीक्षक, बलिया को कार्यवाही हेतु दिया गया है।
Comments