बलिया में ई-रिक्शा से उतारते समय करंट से झुलसा युवक

बलिया में ई-रिक्शा से उतारते समय करंट से झुलसा युवक

बैरिया, बलिया : हैंडपंप लगाने के लिए ई-रिक्शा से लोहे का पाइप उतरते समय हाईटेंशन तार की जद में आने से एक मजदूर बुरी तरह झुलस गया। इलाज के लिए ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में भर्ती कराया है। घटना मिश्र के मठिया प्राथमिक विद्यालय के बगल की है, जहां हैंड पंप लगाने के लिए ई-रिक्शा पर पाइप व अन्य सामान लाद कर शनिवार को आया हुआ था।

ई-रिक्शा से लोहे का पाइप उतारते समय ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की जद में पाइप आ गया। इससे पाइप उतार रहे तूफानी (30) निवासी बैरिया धोबहीं बुरी तरह झुलस गया। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में भर्ती कराया गया है।

शिवदयाल पांडेय मनन

यह भी पढ़े Murder In Ballia : बलिया में बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना, मचा हड़कम्प

Post Comments

Comments