बलिया : सड़क हादसे में 8वीं की छात्रा की मौत
दुबहर, बलिया : सड़क हादसे में घायल दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय अखार की कक्षा 8वीं की छात्रा निक्की यादव (14) पुत्री राजू यादव (निवासी शिवपुर दियर नई बस्ती बयासी) की मौत मंगलवार की दोपहर इलाज के दौरान हो गई।
निक्की यादव पूर्व माध्यमिक विद्यालय अखार की होनहार छात्रा थी।वह सोमवार की सुबह 7 बजे किशुनीपुर स्थित साइकिल से कोचिंग करने जा रही थी, तभी बलिया के तरफ से आ रही पिकअप ने पीछे से धक्का मार दिया। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गई थी। आस-पास के लोगों ने उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मऊ के लिए रेफर कर दिया।
मंगलवार को उपचार के दौरान निक्की की मौत हो गयी। परिजन शव को लेकर मंगलवार की शाम को शिवपुर दियर नई बस्ती बयासी पहुंचे, जहां परिवारिक सदस्यों का रोते-रोते बुरा हाल था। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय अखार पर भी निक्की यादव के निधन की सूचना पर शोक सांत्वना प्रकट की गई।
लकी एस कुमार
Comments