बलिया : शिक्षकों के ज्वलंत और लंबित मुद्दों के समाधान को बीएसए से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल
Ballia News : शिक्षकों के कई ज्वलंत और लंबित मुद्दों के समाधान की मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ (पंजीकृत) का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को बीएसए से मिला। संगठन ने 11 सूत्रीय मांगों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष रखा तथा चर्चा किया। बीएसए ने अधिकतर मांगों को तत्काल निस्तारित करने का आश्वासन दिया।
प्रमुख रुप से अर्जित अवकाश को नियुक्ति तिथि से गणना करते हुए इसे पोर्टल पर अपलोड करने, जनपद के भीतर पदोन्नति व प्रोन्नति आदेश जारी करने, उचित कारण होने पर आपातकालीन स्थिति या पोर्टल की सर्वर अथवा तकनीकी समस्याओं की वजह से ऑनलाइन अवकाश ना होने के कारण संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई ना करने, दीपावली से पूर्व शिक्षकों का बकाया धनराशि व बोनस का भुगतान करने, त्योहार से पूर्व शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का मानदेय भुगतान, दिवाली व सूर्य षष्ठी के पर्व को देखते हुए रसोइए का मानदेय भुगतान व शासन द्वारा जारी रसोइया परिधान की राशि उनके खाते में प्रेषित करने, पदोन्नति हेतु ब्लॉक स्तर से शिक्षकों के अद्यतन आंकड़े इकट्ठा करने, विद्यालय निरीक्षण के दौरान शिक्षक मर्यादा का पालन करते हुए उनके मान सम्मान का ध्यान रखने, शासनादेश जारी होते ही जनपद में एनपीएस से पूर्व विज्ञापित पदों पर नियुक्त शिक्षकों को केन्द्र के पेंशन सुधार मेमोरेंडम के अनुरूप पुरानी पेंशन से आच्छादित करने की मांग भी शामिल है।
संगठन ने जनपद स्तर से जारी सूची, जिसमें निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है के संदर्भ में बात की और सभी का वेतन आदेश जारी करने का आग्रह किया, जिस पर बीएसए ने कहा कि जिनके स्पष्टीकरण आवेदन सार्थक पाए जाएंगे उनका वेतन भुगतान जारी करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अपने स्तर से होने वाली समस्त समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने का भरोसा दिया। जिलाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष गणेश जी सिंह, जिला मंत्री बृजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह, संगठन मंत्री ज्योतिरंजन कुमार, दीपक कुमार सिंह, बृजेश बिहारी सिंह, यशवंत कुमार, संतराज सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
Comments