गरबा व डांडिया उत्सव में मनःस्थली एजुकेशन सेंटर के बच्चों ने मचाया धमाल
On
Ballia News : नवरात्रि में डांडिया का अपना अलग ही रंग होता है। ये उत्सव के रंग को और भी गहरा कर देता है, जिसकी सच्ची तस्वीर मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती (MANASTHALI Education Centre Reoti) के प्रांगण में दिखी। नवरात्रि की पावन बेला पर छात्र-छात्राओं ने डांडिया उत्सव व गरबा नृत्य की शानदार प्रस्तुति से हर किसी को भाव-विभोर कर दिया।
गरबा व डांडिया उत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के प्रबंधक डॉ. अरुण प्रकाश तिवारी व प्रधानाचार्य चंद्र मोहन मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रबंधक डॉ. अरुण प्रकाश तिवारी ने गरबा और डांडिया के महत्व को समझाया। कहा कि डांडिया उत्सव हमें खुशियों से परिपूर्ण करता है। नवरात्रि पर डांडिया उत्सव का विशेष महत्व है।
कहा कि इस तरह की गतिविधियों से मनुष्य का जीवन इतनी व्यस्त दिनचर्या में एक नई ऊर्जा का संचार करता है। इस तरह के उत्सव में भाग लेने से छात्र-छात्राओं का जहां अपना आत्मविश्वास बढ़ता है, वहीं त्योहार को एक नए उत्साह के साथ मनाने का जुनून। प्रधानाचार्य चंद्र मोहन मिश्र ने कहा कि ऐसे आयोजनों में प्रतिभागिता से एक नई उर्जा का संचार होता है। छिपी हुई प्रतिभा भी बाहर आती है। गरबा व डांडिया उत्सव को जया पांडे, श्रुति श्रीवास्तव, श्रीमती गीता सिंह, ज्योति उपाध्याय, प्रीति पांडेय, श्वेता सिंह इत्यादि अध्यापिकाओं ने सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
Tags:
Related Posts
Post Comments
Latest News
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड
12 Dec 2024 11:38:52
Pushpa 2 first week collection : अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली...
Comments