बंदूक लेकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर, बीएसए ने लिया बड़ा एक्शन ; तीन पर गिरी गाज
Dr. Rakesh Singh BSA, Aligarh
UP News : मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद का है। विकास खंड लोधा के संविलियन विद्यालय हयातपुर बिझैरा में लाइसेंसी बंदूक लाने पर बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्वेंद्र कुमार शर्मा तथा सहायक अध्यापक राजन को निलंबित कर दिया है। वहीं, शिक्षामित्र को दूसरे विद्यालय से संबद्ध किया गया है। बीएसए ने यह कार्रवाई खंड शिक्षाधिकारी की जांच आख्या पर की है। प्रभारी प्रधानाध्यापक पर विभागीय आदेशों की अवहेलना का भी गंभीर आरोप है।
बीएसए डॉ. राकेश सिंह द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सोमवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार शर्मा के विद्यालय में असलहा (बन्दूक) लेकर आने की शिकायत प्रधान और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी द्वारा अधोहस्ताक्षरी (बीएसए) एवं प्रशासनिक अधिकारियों को संविलियन विद्यालय बिझैरा भेजा गया। आदेश के अनुपालन में खण्ड शिक्षा अधिकारी लोधा, अधोहस्ताक्षरी (बीएसए) एवं नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष लोधा तत्काल विद्यालय में पहुंचकर जांच की।
पूछताछ के दौरान प्रधान एवं विद्यालय में काफी संख्या में उपस्थित छात्रों के अभिभावकों द्वारा धर्मेन्द्र कुमार शर्मा के लाइसेन्सी बन्दूक के साथ विद्यालय परिसर में प्रवेश करने को लेकर नाराजगी/रोष व्याप्त था। जांच के समय प्रधान एवं विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों तथा अभिभावकों में भय का माहौल देखा गया, जिसे थानाध्यक्ष लोधा के साथ अधोहस्ताक्षरी द्वारा नियंत्रित करते हुए माहौल को सामान्य कराने के साथ ही विद्यालय में पठन-पाठन का माहौल तैयार कराया गया।
बीएसए ने देर शाम खंड शिक्षा अधिकारी की 18 अक्टूबर 2023, 28 अक्टूबर 2023 व छह नवंबर 2023 की रिपोर्ट के आधार पर प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापिका राजन के निलंबन व शिक्षामित्र को बीआरसी बिजौली से संबद्ध कि जाने के निर्देश जारी कर दिए।बीएसए ने बताया कि स्कूल में असलहा लेकर आना अक्षम्य है।
सहायक अध्यापिका ने जांच में सहयोग करने के स्थान पर अनुशासनहीनता की, जो अध्यापक आचरण नियमावली का घोर उल्लंघन है। प्रधानाध्यापक पर बिना अनुमति-नीलामी के एक अतिरिक्त कक्ष व आपूर्ति के समय ही दो बिजली के खंभे गिरवाने तथा हस्ताक्षर बनाकर अनुपस्थित मिलने का भी आरोप है। निलंबित प्रधानाध्यापक को अतरौली के प्राथमिक विद्यालय नगला पौपी व सहायक अध्यापिका को गौंडा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तालनगर से संबद्ध किया गया है।
बंदूक लाने की सूचना पर पहुंचे महिला और पुरुष
प्रभारी प्रधानाध्यापक के विद्यालय में बंदूक लेकर आने की सूचना पर सुबह प्रधान मुनेंद्र कुमार व काफी संख्या में महिला और पुरुष विद्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे। सूचना मिली तोे खंड शिक्षा अधिकारी रामशंकर कुरील भी विद्यालय पहुंच गए। उन्होंने सवाल किया कि विद्यालय में बंदूक क्यों लाए हैं ? बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा।
Comments