भीषण Road Accident में पिता-पुत्र समेत छह की मौत
Agra News : खेरागढ़-सैंया मार्ग पर सोमवार रात कार और आटो की भीषण टक्कर में आटो के परखच्चे उड़ गये।हादसे में पिता-पुत्र समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए आगरा भेजा गया है। घटना रात करीब 11 बजे की है।
खेरागढ़ से आटो में 10 सवारियां सैंया की ओर आ रहीं थीं। पेट्रोल पंप के पास सामने से आती तेज रफ्तार कार ने आटो को रौंद दिया। आटो में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर खेरागढ़ थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसमें बृजमोहन शर्मा (62) निवासी खेरागढ़, ऑटो चालक भोला निवासी अयेला और सुमित (12) निवासी नगला उदया की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा सुमित के पिता जयप्रकाश (45) निवासी नगला उदया और खेरागढ़ निवासी मनोज शर्मा (35) की इलाज के दौरान सांसें थम गईं। वहीं मंगलवार की सुबह ब्रजेश देवी (46) की मौत हो गई। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि हादसे के बाद कार छोड़कर सवार भाग निकले। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
Comments