रिश्ते का खून : कहासुनी में पत्नी और दो सालों की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कम्प
नई दिल्ली : हरियाणा के हिसार जिले के कृष्णा नगर में रविवार को एक महिला समेत तीन लोगों की हत्या हो गई। किसी बात से गुस्साए पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसे बचाने आए दो सालों को भी गोलियों से भून दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। उधर, ट्रिपल मर्डर की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गये। आरोपी की तलाश जारी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राकेश पंडित की घर में आपसी कहासुनी हो गई। इसी बीच, उसने अपने दो साले और अपनी पत्नी सुमन को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां मार दी। इससे तीनों की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, स्कूल में छुटि्टयां होने के कारण पत्नी सुमन अपने मायके जाने की बात कह रही थी। इस बात को लेकर दोनों का पिछले तीन-चार दिनों से झगड़ा चल रहा था।
पत्नी ने फोन कर अपने दोनों भाई मनजीत सिंह और मुकेश कुमार को घर पर बुला लिया। रविवार को उनके आने के बाद इनकी आपस में कहासुनी हुई, जो कलड़ाई में बदल गई। इसी दौरान राकेश पंडित ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर तीनों को गोली मार दी। वारदात के बाद राकेश पंडित अपने दो लड़के और एक लड़की को लेकर फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही हिसार पुलिस के आला अधिकारी और अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आसपास के एरिया को सील कर दिया।
Comments