भाजपा सांसद ने पत्नी-बेटी के सामने तहसीलदार को पीटा

 भाजपा सांसद ने पत्नी-बेटी के सामने तहसीलदार को पीटा


लखनऊ। कन्नौज सदर तहसीलदार अरविंद कुमार पर भाजपाइयों ने मंगलवार को उनके ही घर में घुसकर पत्नी और आठ साल की बच्ची के सामने हमला कर दिया। दो लेखपालों को भी दौड़ाया। तहसीलदार को काफी चोटें लगी हैं। एक लेखपाल भी घायल है। मौके पर दो बाइकें मिली हैं। एक पर भाजपा के झंडे के रंग का निशान और जिला मीडिया प्रभारी लिखा है।

तहसीलदार ने तहरीर देकर 20-25 हमलावरों में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक को भी शामिल बताया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सांसद ने आरोपों से इनकार किया है। एडीएम और एसडीएम सदर की मौजूदगी में तहसीलदार का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है। तहसीलदार ने बताया कि सांसद सुब्रत पाठक की ओर से उन्हें अनाज वितरण की सूची भेजी गई थी। उन्होंने नायब तहसीलदार को सूची देकर जल्द वितरण को कह दिया था।

दोपहर 12:59 बजे सांसद का फोन आया और राशन न पहुंचने की बात कही। अरविंद कुमार ने नायब तहसीलदार को सूची दे देने की बात बताई। आरोप है कि सांसद गाली-गलौज कर तहसीलदार को धमकी देने लगे। बोले, वह कार्यालय पहुंच रहे हैं। तहसीलदार ने बताया कि धमकी से डरकर उन्होंने डीएम, एडीएम और एसडीएम सदर को इसकी जानकारी दी। फिर एसडीएम सदर के कहने पर अपने आवास पर आ गए थे। 

करीब सवा दो बजे सांसद 20-25 लोगों के साथ उनके आवास पर पहुंचे और दरवाजा पीटने लगे। पत्नी और बच्ची रोने लगी तो तहसीलदार बाहर आए। तहसीलदार के मुताबिक आवास में ही बने उनके कार्यालय में सांसद उनकी कुर्सी पर बैठे थे। सांसद के राशन न देने की वजह पूछने पर वह सफाई देने लगे तो मोबाइल छीनकर हमला कर दिया। साथ आए लोग भी उन्हें जमीन पर गिराकर लात-घूसे बरसाने लगे। बचाने आए लेखपाल रामबरन और अमित राय को दौड़ा लिया। रामबरन बच गए। अमित राय को पीटकर घायल कर दिया। 

तहसीलदार अरविंद कुमार मूल रूप से प्रयागराज जिले की सोरांव तहसील के होलागढ़ थानांतर्गत कमईपुर गांव के रहने वाले हैं। पत्नी अलका रावत लखनऊ के काकोरी ब्लॉक के ईंट गांव के जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। तहसीलदार पर हमले की खबर से पूरे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम राकेश कुमार मिश्रा, एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एडीएम गजेंद्र कुमार, सदर एसडीएम शैलेष कुमार मौके पर पहुंचे। तहसीलदार अरविंद कुमार को एडीएम और सदर एसडीएम के साथ मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। सदर एसडीएम शैलेष कुमार ने कहा कि घटना बेहद दुखद है।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

4 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, पढ़ें आज का राशिफल 4 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, पढ़ें आज का राशिफल
मेषजीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्छी होगी। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार...
बलिया में महायज्ञ : आरती किशोरी ने सुनाया राम-जानकी विवाह का प्रसंग, झूम उठे श्रद्धालु
Ballia में बड़ी चेतावनी के साथ एएनएम कर्मियों ने CMO के खिलाफ भरी हुंकार, कर्मचारियों ने दिया साथ
दर्द की बस्ती में बलिया DM ने भेजा 'राहत दूत', BSA और प्रोबेशन अधिकारी ने पोछे आंसू
बलिया में ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर होगा इन बच्चों का पंजीकरण
Flood In Ballia : बलिया में बन रही बाढ़ की स्थिति, गंगा और घाघरा बढ़ाव पर
छात्रों के लिए अच्छी खबर : JNCU बलिया में बढ़ी प्रवेश की आवेदन तिथि