सारनाथ एक्सप्रेस समेत इन ट्रेनों का छपरा जंक्शन तक संचालन शुरू, लेकिन इन गाड़ियों के लिए अभी करना करना होगा इंतजार
बैरिया, बलिया : काफी परेशानी के बाद छपरा बलिया रेल खण्ड पर सुरेमनपुर के रास्ते छपरा स्टेशन से सारनाथ एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। छपरा-वाराणसी रूट पर परिचालन की सुगमता के लिए छपरा-गौतमस्थान स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण तथा छपरा कचहरी-छपरा स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन निर्माण का कार्य विद्युतीकरण के साथ पूर्ण हो चुका है।
दोहरीकृत रेल खंड छपरा रिविलगंज के बीच रफ्तार में ट्रायल के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही पिछले दिनों से बंद चल रही सभी ट्रेनों का संचालन छपरा जंक्शन से शुरू हो गया। इससे 15159-15160 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस, 13105- 13106 सियालदह-बलिया- सियालदह एक्सप्रेस, 15111- 15112 छपरा-वाराणसी सिटी- छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, छपरा-औड़िहार पैसेंजर, 13137-13138 कोलकाता-आजमगढ़-कोलकताता एक्सप्रेस, छपरा-जालना विशेष गाड़ी का संचालन पूर्व की भांति होगा, वहीं वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस, 19165- 19166 अहमदाबाद- दरभंगा- अहमदाबाद एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस- रक्सौल एक्सप्रेस, 09065- 09066- छपरा-सूरत- छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग से न चलकर अब छपरा-बलिया से होकर चलाया दिया गया है। वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि छपरा-लखनऊ व उत्सर्ग एक्सप्रेस का संचालन अभी नहीं होगा। ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments