एक फेरे के लिये किया जायेगा नई दिल्ली-बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट विशेष ट्रेन का संचालन, देखें समय सारिणी



वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 04116/04116 नई दिल्ली-बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचलन नई दिल्ली से 14 अगस्त, 2024 को तथा बनारस से 15 अगस्त, 2024 को एक फेरे के लिये किया जायेगा।
04016 नई दिल्ली-बनारस सुपर फास्ट विशेष गाड़ी 14 अगस्त,2024 को नई दिल्ली से 23.00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23.44 बजे, दूसरे दिन टुण्डला से 01.47 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 04.52 बजे, प्रयागराज से 07.47 बजे तथा ज्ञानपुर रोड से 09.05 बजे छूटकर बनारस 10.25 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 04015 बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 15 अगस्त,2024 को बनारस से 12.00 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 12.48 बजे, प्रयागराज से 14.15 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 16.40 बजे, टुण्डला से 19.20 बजे तथा गाजियाबाद से 19.45 बजे छूटकर नई दिल्ली 22.35 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, जनरेटर सह लगेजयान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

Comments