गला काटकर पति की हत्या, पुलिस की सख्ती पर पत्नी ने उगला राज

गला काटकर पति की हत्या, पुलिस की सख्ती पर पत्नी ने उगला राज

Hariyana News : हरियाणा के यमुनानगर में महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर पति की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी। सुबह व्यक्ति कमरे से बाहर नहीं निकला और पड़ोस में रहने वालों को दुर्गध आने लगी तो इसकी सूचना मकान मालिक व पुलिस को दी गयी। पुलिस पहुंची तो कमरे में खून फैला था और शव पड़ा हुआ था। महिला ने पुलिस को ये बता कर गुमराह करने का प्रयास किया कि पति ने आत्महत्या की है। पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया, बेटा फरार है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यमुनानगर में सेक्टर 17 थाना क्षेत्र के न्यू जैन नगर में ललन राम (40) अपनी पत्नी यशोदा, बेटे व 5 वर्षीय बेटी के साथ किराए के मकान में रह रहा था। परिवार मूल रूप से बिहार के जिला लक्खीसराय के वार्ड नंबर 20 विषहरी स्थान का रहने वाला है। ललन राम ऑटो रिक्शा चलाता था। उसे शराब पीने की लत थी। रात को वह ऑटो चला कर जो भी कमाता, दिन में उसकी शराब पी लेता।

उसकी हरकत से पूरा परिवार परेशान था। ललन राम का अपने परिजनों के साथ झगड़ा रहता था। शुक्रवार रात को भी घर में खूब झगड़ा हुआ। बताते हैं कि महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर पति की निर्ममता से हत्या कर दी। शव को कमरे में ही पड़ा रहने दिया। शनिवार सुबह ललन राम कमरे से बाहर नहीं आया। साथ ही दुर्गंध भी आने लगी। इसके बाद मकान की मालकिन कविता को इसकी सूचना दी गई। मकान मालकिन कविता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें शुक्रवार की रात को पता लगा कि ललन की तेजधार हथियार से चोट लगने से मौत हो गई है।

यह भी पढ़े प्राशिसं बलिया ने सपा सांसद को सौंपा ज्ञापन, संसद में गूंजेगा TET मुद्दा

जब वह मकान पर पहुंची तो उसका शव बेड के पास था। गले, दाहिने हाथ, बाई आंख पर चोट लगी हुई थी। आस-पास काफी खून बिखरा हुआ था। इसकी सूचना डायल 112 को दी। पुलिस पहुंची तो वहां पर उसकी पत्नी यशोदा व पांच वर्ष की बेटी मिली। उसने पुलिस को बताया कि पति ने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को देखा तो उससे बदबू उठ रही थी। आसपास बिखरा खून भी सूख चुका था। शक के आधार पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो महिला ने हत्या की वारदात कबूल ली। मालकिन कविता रानी ने बताया कि उन्हें पड़ोसियों से सूचना मिली कि ललन की हत्या उसकी पत्नी और उसके बेटे ने की है।

यह भी पढ़े मन:स्थली एजुकेशन सेंटर की छात्रा रिद्धि सिंह बनीं रेवती थानाध्यक्ष, बोली - जनसमस्याओं का निस्तारण सर्वोपरि

 

Post Comments

Comments

Latest News

SRG आशुतोष तोमर को बलिया BSA ने दी बड़ी जिम्मेदारी SRG आशुतोष तोमर को बलिया BSA ने दी बड़ी जिम्मेदारी
Ballia News : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक संचालन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष...
सांसद मोहिबुल्ला नदवी को हाईकोर्ट का आदेश - 'चौथी बीबी को दें ₹30 हजार गुजारा भत्ता...'
आपके लिए कैसा रहेगा 17 अक्टूबर, पढ़ें आज का राशिफल
शादी से पहले प्रेग्नेंट प्रेमिका ट्रेन से कटी, आशिक थामे रह गया हाथ
अगले आदेश तक निरस्त रहेगी गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
बलिया में साक्षरता और नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम : डिजिटल फ्रॉड का डटकर मुकाबला, वित्तीय लेनदेन में बरते सावधानी
Ballia News : राज्य स्तरीय कला उत्सव में चमकें मेधावियों का सम्मान, खूब मिल रही बधाई