गला काटकर पति की हत्या, पुलिस की सख्ती पर पत्नी ने उगला राज

गला काटकर पति की हत्या, पुलिस की सख्ती पर पत्नी ने उगला राज

Hariyana News : हरियाणा के यमुनानगर में महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर पति की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी। सुबह व्यक्ति कमरे से बाहर नहीं निकला और पड़ोस में रहने वालों को दुर्गध आने लगी तो इसकी सूचना मकान मालिक व पुलिस को दी गयी। पुलिस पहुंची तो कमरे में खून फैला था और शव पड़ा हुआ था। महिला ने पुलिस को ये बता कर गुमराह करने का प्रयास किया कि पति ने आत्महत्या की है। पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया, बेटा फरार है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यमुनानगर में सेक्टर 17 थाना क्षेत्र के न्यू जैन नगर में ललन राम (40) अपनी पत्नी यशोदा, बेटे व 5 वर्षीय बेटी के साथ किराए के मकान में रह रहा था। परिवार मूल रूप से बिहार के जिला लक्खीसराय के वार्ड नंबर 20 विषहरी स्थान का रहने वाला है। ललन राम ऑटो रिक्शा चलाता था। उसे शराब पीने की लत थी। रात को वह ऑटो चला कर जो भी कमाता, दिन में उसकी शराब पी लेता।

उसकी हरकत से पूरा परिवार परेशान था। ललन राम का अपने परिजनों के साथ झगड़ा रहता था। शुक्रवार रात को भी घर में खूब झगड़ा हुआ। बताते हैं कि महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर पति की निर्ममता से हत्या कर दी। शव को कमरे में ही पड़ा रहने दिया। शनिवार सुबह ललन राम कमरे से बाहर नहीं आया। साथ ही दुर्गंध भी आने लगी। इसके बाद मकान की मालकिन कविता को इसकी सूचना दी गई। मकान मालकिन कविता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें शुक्रवार की रात को पता लगा कि ललन की तेजधार हथियार से चोट लगने से मौत हो गई है।

यह भी पढ़े बलिया में ARP परीक्षा का रिजल्ट जारी : 43 अभ्यर्थी पास, 15 दिसम्बर को होगी माइक्रो टीचिंग

जब वह मकान पर पहुंची तो उसका शव बेड के पास था। गले, दाहिने हाथ, बाई आंख पर चोट लगी हुई थी। आस-पास काफी खून बिखरा हुआ था। इसकी सूचना डायल 112 को दी। पुलिस पहुंची तो वहां पर उसकी पत्नी यशोदा व पांच वर्ष की बेटी मिली। उसने पुलिस को बताया कि पति ने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को देखा तो उससे बदबू उठ रही थी। आसपास बिखरा खून भी सूख चुका था। शक के आधार पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो महिला ने हत्या की वारदात कबूल ली। मालकिन कविता रानी ने बताया कि उन्हें पड़ोसियों से सूचना मिली कि ललन की हत्या उसकी पत्नी और उसके बेटे ने की है।

यह भी पढ़े क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 11 दिसम्बर का राशिफल

 

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में विद्युत पोल से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत बलिया में विद्युत पोल से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत
बलिया : बांसडीह-सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरहिया मोड़ पर बुधवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की...
बलिया में रेल पटरी के किनारे मिला CRPF जवान का शव, जांच में जुटी पुलिस
बलिया में स्टेट बैंक की दीवाल तोड़ अंदर घुसे चोर, जांच में जुटी पुलिस
बलिया से स्थानांतरित डीआई के सम्मान में समारोह, भावुक हुए दवा कारोबारी 
Road Accident In Ballia : बाइक सवार युवक की ऑन द स्पॉट मौत
बलिया DM ने रोका तीन एसडीएम और बीडीओ का वेतन, आदेश से मची खलबली 
कुत्ते के लिए एसी कमरे, सुबह-शाम नाश्‍ता-भोजन : पूरे ठाट-बांट के साथ रहता बलिया का TOOFI, देखें Video