मरने के लिए ट्रेन के नीचे लेट गया युवक, वीडियो वायरल
कल्याण : महाराष्ट्र के कल्याण स्टेशन के पास दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक विवाद की वजह से एक युवक ट्रेन के नीचे आकर खुदकुशी का प्रयास किया। लेकिन वह डरकर दोनों पटरियों के बीच लेट गया और उसकी जान बच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक युवक कल्याण रेलवे स्टेशन से बदलापुर की तरफ जा रही लोकल ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही कल्याण रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले ली। जख्मी हालत में उसे प्राथमिक उपचार दिया गया।
Maharashtra : Heartbreaking incident near Kalyan station
— Bharat Ghandat (@GhandatMangal) January 3, 2024
Due family dispute, 28 year old youth attempted suicide by coming under a moving
After jumping down from the local, the young man saved his life by lying between the two tracks.@RailMinIndia @RailwaySeva @Central_Railway pic.twitter.com/vYwOVMBy9B
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक दौड़ता हुआ खड़ी ट्रेन के सामने आ रहा है। इतने में ट्रेन धीरे-धीरे चलने लगती है, फिर लड़का ट्रेन के नीचे कूदकर दोनों पटरियों के बीच लेट जाता है। बताया जा रहा है कि वह इस दौरान डर जाता है, जिसकी वजह से उसकी जान बच गई। खुदकुशी की कोशिश करने वाले युवक की पहचान तौसिक सैय्यद के तौर हुई है, जो यवतमाल का रहने वाला है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव के चलते तौफीक ने यह कदम उठाया था। रेलवे पुलिस इस मामले में की जांच कर रही है।
Comments