बलिया : कृत्रिम पैर पर खड़ी हुई 16 जिन्दगी

बलिया : कृत्रिम पैर पर खड़ी हुई 16 जिन्दगी


बलिया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा विकास खंड रसड़ा में गुरुवार को शिविर लगाया गया। इसमें 16 दिव्यांगों को कृत्रिम पैर एवं कैलीपर लगाए गए, जबकि 63 दिव्यांगों को सहायक उपकरण के लिए चिन्हित किया गया। इसी तरह का शिविर 12 फरवरी को गड़वार ब्लॉक में लगेगा, जिसमें कृत्रिम हाथ या पैर लगाया जाएगा। साथ ही सहायक उपकरण के लिए चिन्हांकन किया जाएगा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने पात्रों को इस शिविर में प्रतिभाग कर लाभ लेने की अपील की है।

Post Comments

Comments