बलिया : कोर पलकों की भींगी तुम्हारे लिये, हो मोहब्बत सभी की...
On
बेरुआरबारी, बलिया। कोर पलकों की भींगी तुम्हारे लिये, हो मोहब्बत सभी की... तुम्हारे लिए आपकी शोहरते, इत्र बनकर उड़े हर खुशी हो जमी की...। कुछ इसी अंदाज में बेरुआरबारी ब्लाक पर सेवानिवृत ग्राम विकास अधिकारी सत्यदेव सिंह को विदाई दी गयी।
समारोह को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव ने कहा कि नौकरी में आना व जाना तो लगा ही रहता हैं। लेकिन अच्छा कार्य करने वाले को भुला पाना काफी मुश्किल होता हैं। खण्ड विकास अधिकारी रणजीत कुमार ने कहा कि नौकरी में रहते हुए आपने अपने मृदुल स्वभाव व ईमानदारी पूर्वक कार्यो के बदौलत ही सबके दिलों पर राज किया। संजय सिंह ने कहा कि आपके सेवानिवृत्त होने से मन बड़ा दु:खी है, लेकिन यह एक प्रक्रिया है। आप नौकरी से सेवानिवृत्त हुए है, हमारे दिलों से नहीं। सेवानिवृत सत्यदेव सिंह ने कहा कि आज हम सब यहां बहुत ही खास, कड़वे तथा मीठे अवसर का हिस्सा बनने के लिए इकट्ठे हुए हैं। मेरे लिए इतनी बड़ी विदाई पार्टी की व्यवस्था करने के लिए आप सभी को धन्यवाद। आपने मेरे अंतिम दिन को इस कार्यालय में यादगार बनाने के लिए अपनी तरफ से बेहतरीन प्रयास किया है, जिसे जीवन भर भुला पाना मुश्किल हैं। कार्यक्रम का शुभारम्भ सेवानिवृत्त श्री सिंह को अंगवस्त्रम, छाता, गीता, घड़ी, स्मृति चिन्ह से सम्मानित कर किया गया। इस मौके पर दिग्विजय तिवारी, एडीओ गिरीश पांडेय, बृजलाल वर्मा, संजय सिंह, भरत सिंह, मनोज यादव, विनय सिंह, जयशंकर पांडेय, प्रेम नाथ, प्रभात, कन्हैया, परमानन्द गुप्ता, मनीष सिंह, पारस नाथ यादव, रजनीश सिंह, प्रशांत सिंह, विनय सिंह, चन्द्रशेखर आदि रहे। अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी रणजीत कुमार व संचालन गिरीश पाण्डेय ने किया। आभार व्यक्त ग्राम पंचायत अधिकारी परमानंद गुप्ता ने किया।
प्रमोद कुमार
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
24 पेज का सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में एआई इंजीनियर ने बयां किया दर्द
11 Dec 2024 10:13:36
जौनपुर : बेंगलुरु की एक बड़ी कंपनी में काम करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपने घर पर आत्महत्या...
Comments