बलिया : बोर्ड परीक्षा में 'नरेंद्र' के सपनों को 'गंगोत्री' के छात्र-छात्राओं ने दी उड़ान
On
सिकंदरपुर, बलिया। गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। शत प्रतिशत रिजल्ट आने पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता व प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं मिठाई खिलाकर इन्हें शुभकामना भी दिया। रिजल्ट निकलते ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर में पहुंच प्रधानाचार्य व प्रबंधक से आशीर्वाद ग्रहण किया। हाई स्कूल में आशु मौर्या 92%, आलमीन परवीन 92% संगम 92% सपना मिश्रा 91% रिद्धि तिवारी 91%, शिवम वर्मा 91%, सपना मिश्रा 91%, रोहित चौरसिया 91%, अंक पाकर उत्तीर्ण किए। जबकि इंटरमीडिएट में सत्य प्रकाश वर्मा 88%, अजीत यादव 85%, मोहीत वर्मा 84% और प्रतीक्षा राय ने 84% अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण किया। विद्यालय की शत-प्रतिशत परिणाम होने पर प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित अध्यापक अध्यापिकाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया। विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय यथासंभव छात्र-छात्राओं के आगे की पढ़ाई तथा उज्जवल भविष्य की कामना करता रहेगा। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक मदन गुप्ता, अहमद रजा, तेज प्रकाश पांडेय, अमृतकांत सिंह,ओम प्रकाश वर्मा, शौकत अली, प्रकाश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments