साहब ! कुछ कीजिए, अन्यथा RO प्लांट का निजीकरण कर देंगे प्रधान जी Ballia News
बलिया। नगरा ब्लाक के सोनापाली गांव में उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा RO प्लांट प्रस्तावित हुआ है, जो ग्राम सभा के सार्वजनिक स्थल पर लगना है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस प्लांट को राजनीतिक साजिश के तहत प्रधान द्वारा अपने ही पट्टीदार के संक्रमणीय भूमि में लगाये जाने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है, जो कि न्याय संगत नही है। ग्राम प्रधान द्वारा बार बार ये कहा जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट लखनऊ से ही हरिजन बस्ती के लिए स्पेशल मंगवाया गया है।
ग्रामीणों ने इस RO प्लांट को सार्वजनिक स्थल, सार्वजनिक भूमि या प्राथमिक विद्यालय सोनापाली पर लगाने हेतु खंड विकास अधिकारी को पत्र सौंपा, ताकि इसका लाभ गांव के अधिकतर लोगों के साथ ही विद्यालय के बच्चों को मिल सकें। ज्ञापन सौंपने वालों में रवि सिंह, मनोज तिवारी, विवेक सिंह, अमरजीत सिंह, संजय सिंह, छोटू सिंह आदि लोग शामिल रहे।
Comments