बलिया बेसिक शिक्षा को 'गुरु' ने दिया एक और झटका, युवा शिक्षक का निधन
On
बलिया। सरकारी आंकड़ा चाहे जो हो, पर पंचायत चुनाव के बाद शिक्षकों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग के लिए गुरुवार काफी दुःखद रहा। विभाग ने दो शिक्षकों को खो दिया। दोनों शिक्षकों का निधन उपचार के दौरान वाराणसी में हुआ।
शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के प्राथमिक विद्यालय मंगरौली पर तैनात सहायक अध्यापक लाल मोहन सिंह यादव का निधन वाराणसी में उपचार के दौरान हो गया। 68500 शिक्षक भर्ती में नियुक्त लाल मोहन सिंह यादव अपने कर्तव्यपथ पर हमेशा डटे रहते थे। अत्यंत जर्जर विद्यालय का बेहतरीन कायाकल्प के साथ छात्र संख्या बढ़ाने को नित नई सोच से काम करने वाले लाल मोहन सिंह यादव चुनाव ड्यूटी के बाद कोरोना की जद में आ गये थे। उनका उपचार वाराणसी में चल रहा था। इनके निधन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मोतीचंद चौरसिया, अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, बलवन्त सिंह, अरुण कुमार पाण्डेय, अनिल सिंह सेंगर, सुरेश आजाद, मानवेन्द्र सिंह, श्रीकान्त पाण्डेय, शिवजन्म यादव, सत्यजीत सिंह, विनोद कुमार इत्यादि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
शिक्षा क्षेत्र बैरिया के प्राथमिक विद्यालय टेंगरही पर तैनात प्रधानाध्यापक भोला नाथ यादव की तबीयत खराब होने पर बेहतर इलाज के लिए परिजन उन्हें वाराणसी ले गये थे। इलाज के दौरान ही गुरुवार की सुबह इनका असमय निधन हो गया। बैरिया निवासी शिक्षक भोला नाथ यादव के निधन की सूचना मिलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गयी। खण्ड शिक्षा अधिकारी बैरिया अवधेश कुमार राय, प्राशिसं बैरिया ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सिंह, भरत गुप्ता, चंद्र भूषण सिंह, दिनेश तिवारी, अवनीश पांडेय, उमेश सिंह, विनोद यादव, रणजीत वर्मा इत्यादि ने गतात्मा की शांति तथा परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments