बलिया में Road Accident : युवक की दर्दनाक मौत, युवती समेत पांच रेफर




रसड़ा, बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग हुए तीन सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को रसड़ा सीएचसी पर पहुंचाया। सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं, युवक की मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था।
बुधवार की शाम रसड़ा-नगरा मार्ग के राघोपुर गांव सामने बाइक से अपने घर लौट रहे गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी राकेश खरवार (40) को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दिया।हादसे में राकेश की मौत हो गई। वहीं, दूसरी घटना रसड़ा-मऊ मार्ग के महतवार गांव के सामने हुई। यहां सड़क पर अचानक नीलगाय के कूदने से टेम्पो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। हादसे में टेम्पो में सवार नगरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी आशीष (40) व कामच्छया (30), रसड़ा क्षेत्र के जाम गांव निवासी सोनी भारती (22) व नरसिंह स्थान गांव निवासी गौरव गोस्वामी (16) गम्भीर रूप से घायल हो गए।
तीसरी दुर्घटना खडसरा गांव के सामने हुई। मजदूरी कर साइकिल से अपने गांव नवादा लौट रहे रमेश कुमार (42) को पीछे से टेंकर ने टक्कर मार दिया। हादसे में युवक गंभीर रूप घायल हो गया। सभी घायलों को रसड़ा से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Comments