बलिया में Road Accident : होमगार्ड जवान की मौत

बलिया में Road Accident : होमगार्ड जवान की मौत


बलिया। रसड़ा-बलिया मार्ग पर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अमहर चट्टी के पास बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार होमगार्ड जवान की मौत हो गई। घटना के बाद चालक बोलेरो खड़ी कर भाग निकला, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। वहीं, मृत जवान के घर कोहराम मचा हुआ है। 
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सरयां गांव निवासी होमगार्ड जवान जयराम (44) पुत्र सीताराम गुरुवार को ड्यूटी पर जा रहे थे। अमहर चट्टी के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीरावस्था में होमगार्ड जवान को सीएचसी रसड़ा पहुंचवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

Post Comments

Comments