बलिया : वायरल वीडियो की जांच करने पहुंचे बीईओ को बंद मिला स्कूल, बीएसए ने रोका प्रधानाध्यापक समेत दो का वेतन
On
बलिया। बीएसए शिवनाएयण सिंह ने खण्ड शिक्षा अधिकारी पन्दह द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। वहीं, पायी गयी कमियों का निराकरण एवं समस्त योजनाओं को विभागीय निर्देशानुसार क्रियान्वित कराकर खण्ड शिक्षा अधिकारी के यहां स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश सम्बंधित को दिया गया है।
शिक्षा क्षेत्र पंदह के प्रावि चड़वा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसकी जांच बीएसए ने बीईओ को सौंपी थी। जांच रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानाध्यापक शहनवाज व सहायक अध्यापक पंकज कुमार की लापरवाही सामने आयी। पदेन दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही की वजह से न सिर्फ इनकी अनुपस्थिति वायरल हुई, बल्कि निरीक्षण में विद्यालय बंद भी मिला। इसके अलावा विद्यालय की रंगाई-पुताई के साथ ही अन्य कार्यो को नहीं कराया गया है। टूटी फर्श व अन्य कार्य ठप पड़ा मिला।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments