बलिया : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने किया मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत
On
बलिया। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने योगी सरकार के उस फैसले का स्वागत किया है, जिसमें पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान दिवंगत शिक्षक-कर्मचारियों के परिवार को अनुग्रह राशि 30-30 रुपये देने की बात कही गयी है। जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे ने कहा कि विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन इसकी मांग शुरूआती दिनों से ही कर रहा है। डॉ. चौबे ने बताया कि एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा यह भी मांग की गई है कि यदि कोई कर्मी चुनाव प्रशिक्षण में संक्रमित होने की वजह से दिवंगत हुए है, उनके परिवार को यह लाभ दिया जाए।
डॉ. चौबे ने कहा कि चुनाव प्रशिक्षण भी चुनाव का हिस्सा है, जिसमें हमारे अधिसंख्य शिक्षक-कर्मचारी संक्रमित होने के कारण दिवंगत हुए उन्हें भी समान लाभ दिया जाना चाहिये। दूरभाष पर वार्ता के क्रम में प्रदेश कोषाथ्यक्ष दिलीप चौहान ने मुख्यमंत्री जी के इस फैसले पर आभार व्यक्त की। उन्होंने भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से हुई मौत पर भी आश्रित परिवार को मदद के लिए एक आकस्मिक फंड बनाने हेतु मांग दोहराई, जिससे किसी भी कर्मी के आकस्मिक मृत्यु पर उसके परिवार को तत्काल सहायता दी जा सकें।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments