बलिया : उत्सव का उद्धाटन कर सीडीओ ने खुद लगवाया कोविड-19 का टीका
On
बलिया। कोविड संक्रमण में बढ़ोतरी को देखते हुए इससे निपटने के लिए रविवार को ज्योतिबा फुले जयंती से टीका उत्सव की शुरुआत हुईं, जिसका उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने ट्रामा सेंटर में किया।इस दौर खुद मुख्य विकास अधिकारी ने कोविड-19 का टीका भी लगवाया। उत्सव 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ० बी आर अंबेडकर की जयंती तक मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस उत्सव में 45 वर्ष से अधिक आयु और के सभी लोगों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि रविवार को 15 केंद्रों पर 39 सत्र लगाकर 2441 लोगों ने टीका लगवाया। जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु के 1868 लोगो को टीके की पहली डोज दी गई। साथ ही 573 बुजुर्ग और गंभीर रोग से ग्रसित लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गईं। बताया कि लोग टीकाकरण को लेकर उत्साहित दिखे। टीका लगवाने के लिए लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है। टीकाकरण के लिए ऑनलाइन कोविन पोर्टल 2.0 पर अपना रजिस्ट्रेशन करके लाभार्थी टीकाकरण की अपॉइंटमेंट ले सकते है। इसके अलावा टीकाकरण केंद्र पर भी रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है की कोरोना की दूसरी लहर से खुद को व समाज को सुरक्षित रखने के लिए अपने पास के टीकाकरण केन्द्र पर जाकर जल्द से जल्द अपना कोरोना टीकाकरण करवा लें। सभी सरकारी कोरोना टीकाकरण केन्द्रों पर यह टीका पूरी तरह नि:शुल्क है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण की दोनों डोज़ लें और कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए कोरोना के नियमों का पालन करते रहे।मास्क, सैनिटाइजर सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments