बलिया : स्कूल से सटा गड्ढा खतरनाक, जान जोखिम में डालकर आ रहे बच्चे

बलिया : स्कूल से सटा गड्ढा खतरनाक, जान जोखिम में डालकर आ रहे बच्चे


बैरिया, बलिया। शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा के प्राथमिक विद्यालय सूर्यभानपुर के कैंपस से सटे एक बड़े गड्डे में अतिवृष्टि की वजह से जल जमाव होकर तरसोत हो गया है। इसके चलते सड़क व गड्डे का पता नहीं चल रहा है। ऐसे में छात्र छात्राओं को विद्यालय पहुंचने में जान जोखिम में डालना पड़ रहा है।
प्रधानाध्यापक अजय तिवारी ने खण्ड विकास अधिकारी मुरली छपरा को पत्र भेजकर ग्राम पंचायत स्तर से गड्डे की रेलिंग व घेरा निमार्ण की मांग की है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि उक्त विद्यालय में 200 से अधिक बच्चे हैं। बच्चे चंचल स्वभाव के होते हैं। ऐसे में हमेशा यह आशंका बनी रहती है कि तरसोत के कारण गड्ढे का जलस्तर बढ़ जाने के कारण किसी अनहोनी का शिकार बच्चे ना हो जाए। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दिनों सोनबरसा में गड्ढे में डूबने से एक बालक की मौत हो गई थी। ऐसे में गड्ढे की घेराबंदी कराना जनहित में आवश्यक है।

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments