बलिया में बढ़ता गंगा का जलस्तर, अंजाम को लेकर सहमे लोग ; क्योंकि...

बलिया में बढ़ता गंगा का जलस्तर, अंजाम को लेकर सहमे लोग ; क्योंकि...


रामगढ़, बलिया। वादा, इरादा और दावा इन तीन शब्दों में गहरा सम्बन्ध है। कहने का मतलब ये है कि इरादे यदि नेक और जनहित में हो तो वादों के पर लग ही जाते है। ऐसे में दावा भी बुलन्द हो जाते है। विडम्बना ये है कि गंगा कटानरोधी कार्य के लिए कभी कोई प्रशासन संजीदा हुआ ही नहीं। यहां न तो बुलन्द इरादा है न वादा है। है तो बस कोरा  और झूठा दावा। गंगा तटवर्ती इलाकों को  कटान से बचाने की मुहिम तो दशकों से चल रही है, लेकिन सिरे से सफलता कभी नहीं मिली। प्रशासनिक मशीनरी को गंगा की धार ने सदैव पटखनी ही दिया है। साल भर से चल रहे कटानरोधी कार्य अब भी अधर में लटका हुआ है, जबकि रातो-रात गंगा के जलस्तर में औचक वृद्धि ने तटवर्ती इलाकों की बेचैनी बढा दिया है। कार्यदायी संस्था बाढ़ व सिंचाई विभाग द्वारा किमी. 27.500 मीटर के पॉइंट चौबेछपरा में स्पर हेतु खोदी गई गहरी खाई अभी पाटी भी नहीं गई कि जलस्तर बढ़ने से उसमें पानी तक भर गया है। बढ़ता जलस्तर राष्ट्रीय राज्य मार्ग को कब जोखिम में डाल दे, इस सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं, कार्य से जुड़े ठेकेदार का दावा है कि कार्य अपनी पूर्णता की ओर अग्रसर है। 



पूर्वांचल के 16 जिलो में बाढ़ अलर्ट जारी

कटानरोधी कार्य मन्द गति में चल रहा है, जबकि नेपाल में हो रही लगातर बारिश की वजह से पूर्वांचल के 16 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के राहत आयुक्त रणदीप प्रसाद ने बलिया जनपद सहित 16 जिलों के जिलाधिकारी को एडवाजरी जारी कर अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। 

...तो फ्लड फाइटिंग का खेल होकर रहेगा

कटानरोधी कार्य जिस गति के साथ चल रहा है, उससे यही लगता है कि पूर्व की भांति इस साल भी गंगा की उफान के साथ फ्लड फाइटिंग का खेल निश्चित है। लेकिन स्थानीय जनता भी बाखूबी जानती है कि विभाग को कार्य के लिए पूरा समय मिला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यदि यही हाल रहा तो जनता लामबन्द हो सड़क पर भी उतर सकती है।

रवीन्द्र तिवारी

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
afghanistan vs zimbabwe : अफगानिस्तान को  हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर
12 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...