बलिया : नवयुवकों ने दिखाई दिलेरी, नहीं मिला प्रशासन का साथ ; पकड़ा गया 'वो'
On
हल्दी, बलिया। एक सप्ताह से आतंक का प्रयाय बने खूनी भैसा को हल्दी, भरसौता व भरखोखा के नवयुवकों ने बड़ी मसक्कत के बाद चारों तरफ से घेर कर पकड़ लिया।नवयुवकों ने हल्दी थाने से लेकर वन विभाग के अधिकारियों तक को इसकी सूचना दी, लेकिन सभी ने अपना पल्ला झाड़ दिया। नवयुवक समझ नहीं पा रहे है कि इस भैंसे का क्या करे।
बताते चले कि भैंसे का आतंक इस कदर बढ़ गया था कि क्षेत्रीय किसान अपने खेतों में जाने से कतराने लगे थे। इस भैंसे ने एक सप्ताह के अंदर लगभग दर्जन भर लोगो को घायल कर चुका है। विगत रात्रि एक ईंट भट्ठे पर पथेरो के एक बारह वर्षीय बच्चे को घायल कर दिया। भदवरिया टोला निवासी अखिलेश ओझा (40) तथा बच्चन देवी (45) को मार कर घायल कर दिया था, जिसका इलाज वाराणसी में चल रहा है। भैंसे को पकड़ने में आनंद सिंह, रमाकांत यादव हरेन्द्र यादव, राजपाल यादव, अवधेश सिंह आदि दर्जनों लड़कों ने पूर्व प्रधान भरखोखा अखिलेश यादव के नेतृत्व में अपनी जान जोखिम में डाल कर पकड़ा है। लेकिन अब उन युवकों को समझ मे नही आ रहा है कि इस भैंसे को क्या किया जाय। संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट है।
आतीश उपाध्याय
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
12 से 21 तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
12 Dec 2024 19:58:32
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ-2025 को ध्यान में रखते उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के फाफामऊ-उग्रसेनपुर खण्ड के मध्य...
Comments