बलिया कंट्रोल रूम में बढ़ा दो और सेल, ताकि...
On
बलिया। मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा के निर्देशन में विकास भवन सभागार में संचालित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में दो और नई सेल, निगरानी समिति सेल व काउंसलिंग सेल स्थापित हो गई है। गुरुवार से निगरानी समिति सेल का संचालन शुरू हो गया है, जबकि एकाध दिन में काउंसलिंग सेल भी सुचारू रूप से काम करने लगेगी। बता दें कि कमांड सेंटर में पहले से ही पेसेंट शिफ्टिंग सेल, होम आइसोलेशन सेल, वैक्सिनेशन सेल, हॉस्पिटल एंड पब्लिक ग्रिवांश सेल व आक्सीजन सेल का गठन कर सक्रिय संचालन किया जा रहा है।
सीडीओ ने बताया कि निगरानी समिति सेल में चार कॉलर तैनात हैं, जो लगातार फोन करके सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से निगरानी समिति के कार्यों के बारे में फीडबैक लेते रहेंगे। यह जानकारी ली जाएगी कि होम आइसोलेशन में रह रहे प्रत्येक मरीजों तक दवा किट पहुंच गई है या नहीं। उनके यहां डॉक्टरों की टीम भ्रमण कर रही है नहीं। कुल मिलाकर निगरानी समिति के जो कार्य हैं, उस पर इस सेल के जरिए लगातार नजर रखी जाएगी। वहीं, कॉउंसलिंग सेल में 24 घण्टे एक डॉक्टर तैनात रहेंगे, जो मरीजों या लक्षण वाले व्यक्तियों को जरूरी सलाह देंगे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments