बलिया : जमकर चले लाठी-डंडे व धारदार हथियार, वजह बताई जा रही यह

बलिया : जमकर चले लाठी-डंडे व धारदार हथियार, वजह बताई जा रही यह


मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी गांव में रिश्तेदारों का पक्ष लेकर  मनियर थाना क्षेत्र के धसका गांव से पहुंचे युवकों ने रविवार की रात नट बस्ती में धारदार एवं लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में कई लोग घायल हो गए, जिसमें तीन गंभीर है। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर भेजवाया गया, जहां से दो को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना के पीछे किसी लड़की को मोबाइल नंबर देने का विवाद बताया जा रहा है। पीड़ित पक्ष ने मनियर थाने में तहरीर दी है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी मनियर शैलेश सिंह ने कहा कि नट बिरादरी के लोग पंचायत करने गए थे, जो मारपीट कर लिए। तहरीर मिली है, एफआईआर दर्ज किया जाएगा।

ये है घायल
कलीम नट (32) पुत्र वीरेंद्र नट, श्रवण नट (40) व दिनेश नट (38) पुत्र गण आमीचंद नट बुरी तरह है। कलीम के शरीर पर धारदार हथियार से हमला का चोट है। इसके अलावा संजू (40) पत्नी ईशु, नेहा (14) पुत्री कलीम, अमीत बिंद (18) पुत्र अशोक बिंद, इदन नट (40) पुत्र श्रवण (निवासीगण मुड़ियारी) एवं सोनू (25) पुत्र हरेंद्र नट (निवासी सोनपुरवा, बालूपुर, खेजुरी), दिलीप (22) पुत्र विनोद नट (निवासी हालपुर, कोतवाली बांसडीह) है। हालांकि मेडिकल अभी मात्र दिनेश, श्रवण एवं कलीम का ही बना है। तीन हमलावर पकड़े गये है। चार बाइकें बरामद है। 

Post Comments

Comments