बलिया : शांति आयुर्वेदिक मेडिकल, नर्सिंग एंड फार्मेसी कॉलेज के छात्रों ने निकाली रैली
On
बलिया। शांति आयुर्वेदिक मेडिकल, नर्सिंग एंड फार्मेसी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने गांधी जी की पुण्यतिथि एवं अन्तर्राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में टीडी कॉलेज चौराहे से सीएमओ ऑफिस तक जन चेतना के लिए रैली निकाली।
रैली का शुभारंभ सीडीओ विपिन जैन व सीएमओ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर किया। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने गांधी जी के जीवन पर्यंत कुष्ठ रोगियों के प्रति समर्पण को देखते हुए समाज को कुष्ठ के अभिशाप से मुक्त कराने का संकल्प लिया।
इस मौके पर कॉलेज के चेयरमैन डॉ आरवीएन पांडेय, आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ डीबी उपाध्याय, नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ शम्भु जी एवं सोनाली मिश्रा तथा एजाज अहमद फार्मेसी कॉलेज के अध्यापक पीयूष श्रीवास्तव के साथ मैनेजर रवि शंकर दुबे उपस्थित रहे। सभी ने इस दिवस को मनाने के उद्देश्य पर चर्चा की। कहा कि इस रोग के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। कुष्ठ रोगियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए यह कार्यक्रम हर वर्ष 30 जनवरी को बापू की पुण्यतिथि पर कुष्ठ रोग निवारण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments