28 दिसम्बर से चलेगी यह विशेष ट्रेन, रेलवे ने जारी की समय-सारिणी

28 दिसम्बर से चलेगी यह विशेष ट्रेन, रेलवे ने जारी की समय-सारिणी


वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं के लिए अतिरिक्त स्पेशल गाड़ी संख्या-05117/05118 छपरा-मथुरा जं.-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन करने का निर्णय लिया है। इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

-05117 छपरा-मथुरा जं. विशेष गाड़ी 28 दिसम्बर, 2020 से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को छपरा जं. से 05.20 बजे प्रस्थान कर सीवान जं. से 06.05 बजे, भाटपाररानी से 06.30 बजे, भटनी जं. से 06.44 बजे, देवरिया सदर से 07.12 बजे, गोरखपुर जं. से 08.30 बजे, खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, मस्कनवा से 10.14 बजे, मनकापुर जं. से 10.30 बजे, गोंडा जं. से 11.05 बजे, बाराबंकी  से 12.20 बजे, बादशाहनगर से 13.00 बजे, ऐशबाग से 13.43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15.10 बजे, कानपुर अनवरगंज से 15.25 बजे, कन्नौज से 16.28 बजे, फतेहगढ़ से 17.13 बजे, फर्रुखाबाद से 17.37 बजे ,कईमगंज से 18.01 बजे, कासगंज से 19.20 बजे, हाथरस सिटी से 20.20 बजे छूटकर 21.30 बजे मथुरा जं. पहुंचेगी। 

05118 मथुरा जं.-छपरा विशेष गाड़ी 28 दिसम्बर, 2020 से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को मथुरा जं. से 23.50 बजे प्रस्थान कर दूसरें दिन हाथरस सिटी से 00.31 बजे, कासगंज से 01.40 बजे, कईमगंज से 02.37 बजे, फर्रुखाबाद से 03.15 बजे, फतेहगढ़ से 03.31 बजे, कन्नौज से 04.15 बजे, कानपुर अनवरगंज से 06.00 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 06.20 बजे, ऐशबाग से 08.18 बजे, बादशाहनगर से 08.40 बजे, बाराबंकी से 09.18 बजे, गोंडा जं. से 11.00 बजे,मनकापुर से 11.24 बजे, मस्कनवां से 11.40 बजे ,बस्ती से 12.25 बजे, खलीलाबाद से 12.54 बजे, गोरखपुर जं. से 14.00 बजे, देवरिया सदर से 14.54 बजे, भटनी जं. से 15.15 बजे, भाटपाररानी  से 15.30 बजे, सीवान जं. से 16.00 बजे छूटकर छपरा जं. पर 17.05 बजे पहुंचेगी। 
इस  गाड़ी में सामान्य श्रेणी का 08,स्लीपर श्रेणी का 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01एवं एसएलआर कोचों समेत कुल 20 कोच लगेंगे। यात्री यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व गाड़ी के संचलन समय की जानकारी प्राप्त कर लें।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में टीम सामवेद ने किया पौधरोपण, दिया यह संदेश बलिया में टीम सामवेद ने किया पौधरोपण, दिया यह संदेश
बलिया : समवाद सोशल वेलफेयर फाउंडेशन बलिया, जिसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक जागरूकता के तहत कार्य करना है। उसके ही क्रम...
बलिया में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने मिलाया प्राथमिक शिक्षक संघ के सुर में सुर
Ballia में श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ व महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन और समर्थकों पर आरोप
बलिया एसपी का बड़ा एक्शन : पैदल हुए थानाध्यक्ष, दरोगा-सिपाही सस्पेंड
शिक्षा के साथ बच्चों को अनुशासन का पाठ भी पढ़ा रहा बलिया का यह सरकारी स्कूल
बलिया में बवाल : मारपीट के दौरान चली गोली, चार घायलों में दो रेफर
7 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Monday, पढ़ें दैनिक राशिफल