28 दिसम्बर से चलेगी यह विशेष ट्रेन, रेलवे ने जारी की समय-सारिणी

28 दिसम्बर से चलेगी यह विशेष ट्रेन, रेलवे ने जारी की समय-सारिणी


वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं के लिए अतिरिक्त स्पेशल गाड़ी संख्या-05117/05118 छपरा-मथुरा जं.-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन करने का निर्णय लिया है। इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

-05117 छपरा-मथुरा जं. विशेष गाड़ी 28 दिसम्बर, 2020 से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को छपरा जं. से 05.20 बजे प्रस्थान कर सीवान जं. से 06.05 बजे, भाटपाररानी से 06.30 बजे, भटनी जं. से 06.44 बजे, देवरिया सदर से 07.12 बजे, गोरखपुर जं. से 08.30 बजे, खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, मस्कनवा से 10.14 बजे, मनकापुर जं. से 10.30 बजे, गोंडा जं. से 11.05 बजे, बाराबंकी  से 12.20 बजे, बादशाहनगर से 13.00 बजे, ऐशबाग से 13.43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15.10 बजे, कानपुर अनवरगंज से 15.25 बजे, कन्नौज से 16.28 बजे, फतेहगढ़ से 17.13 बजे, फर्रुखाबाद से 17.37 बजे ,कईमगंज से 18.01 बजे, कासगंज से 19.20 बजे, हाथरस सिटी से 20.20 बजे छूटकर 21.30 बजे मथुरा जं. पहुंचेगी। 

05118 मथुरा जं.-छपरा विशेष गाड़ी 28 दिसम्बर, 2020 से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को मथुरा जं. से 23.50 बजे प्रस्थान कर दूसरें दिन हाथरस सिटी से 00.31 बजे, कासगंज से 01.40 बजे, कईमगंज से 02.37 बजे, फर्रुखाबाद से 03.15 बजे, फतेहगढ़ से 03.31 बजे, कन्नौज से 04.15 बजे, कानपुर अनवरगंज से 06.00 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 06.20 बजे, ऐशबाग से 08.18 बजे, बादशाहनगर से 08.40 बजे, बाराबंकी से 09.18 बजे, गोंडा जं. से 11.00 बजे,मनकापुर से 11.24 बजे, मस्कनवां से 11.40 बजे ,बस्ती से 12.25 बजे, खलीलाबाद से 12.54 बजे, गोरखपुर जं. से 14.00 बजे, देवरिया सदर से 14.54 बजे, भटनी जं. से 15.15 बजे, भाटपाररानी  से 15.30 बजे, सीवान जं. से 16.00 बजे छूटकर छपरा जं. पर 17.05 बजे पहुंचेगी। 
इस  गाड़ी में सामान्य श्रेणी का 08,स्लीपर श्रेणी का 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01एवं एसएलआर कोचों समेत कुल 20 कोच लगेंगे। यात्री यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व गाड़ी के संचलन समय की जानकारी प्राप्त कर लें।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में सड़क किनारे गड्ढे में मिला शव, मचा हड़कम्प बलिया में सड़क किनारे गड्ढे में मिला शव, मचा हड़कम्प
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोन्हिया छपरा गांव में गुरुवार की सुबह सड़क किनारे गड्ढे में एक वृद्ध का...
एडूलीडर्स यूपी और कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित होंगे बलिया बेसिक के चार सितारे
बार-बार घर से फरार हो रहीं दो लड़कियां, पढ़ें चर्चित प्रेम कहानी
अनुशासन में रहने के लिए कहने पर छात्र ने प्रधानाचार्य को पीटा !
छात्रा के पिता ने शिक्षिका को पीटा, वजह हैरान करने वाला
माध्यमिक विद्यालयों में होगी 40 साल की नियुक्तियों की जांच, विरोध में उतरा माशिसं
12 सितम्बर 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारें, पढ़े दैनिक राशिफल