सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण कर स्कूल पहुंची बलिया डीएम : BSA की मौजूदगी में शिक्षकों को दिये यह निर्देश

सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण कर स्कूल पहुंची बलिया डीएम : BSA की मौजूदगी में शिक्षकों को दिये यह निर्देश

बलिया। आदर्श नगर पालिका परिषद रसड़ा का निरीक्षण सोमवार को जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने किया। नगर पालिका के कक्षों, साफ सफाई के साथ ही नगर पालिका मे स्थित गांधी पार्क का भी डीएम ने अवलोकन किया। वहीं,  नगर पालिका में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण कर डीएम ने नवनिर्मित शौचालय की व्यवस्था को भी देखा।

बच्चों को पढ़ाई के साथ शारीरिक शिक्षा भी दी जाए : डीएम

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने उच्च प्राथमिक विद्यालय, रसड़ा के कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया, जहां स्काउट गाइड की छात्राओं ने उनका स्वागत किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया। यहां पर उन्होंने बच्चों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया। बच्चों को फल खिलाया।एसआरपी अनिल सिंह सेंगर ने स्मृति चिन्ह देकर डीएम को सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों और उनके अभिभावकों से संवाद स्थापित किया और उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के प्रति गंभीर रहने का आह्वान किया। कहा कि आपके बच्चे भाग्यशाली हैं कि उन्हें सुविधाजनक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है। यही बच्चे आगे चलकर इंजीनियर, खिलाड़ी, अफसर व राजनेता बनेंगे। उन्होंने कहा कि अक्सर अध्यापकों की शिकायत रहती है कि हम लोग बच्चों को पूरे मन से पढ़ाते हैं, परंतु घर पर माता-पिता द्वारा ध्यान न देने के कारण बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो पाता है।

उन्होंने कहा कि बच्चों का प्रथम विद्यालय उनका घर ही होता है, जहां उन्हें संस्कृति की शिक्षा मिलती है। जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि स्कूल की बिल्डिंग कितनी भी अच्छी हो, अगर उसमें अच्छी शिक्षा नहीं मिलेगी तो उसका कोई महत्व नहीं है। कहा कि यह विद्यालय बहुत ही पुराना है। 1873 में यह बना जो आज भी चल रहा है। विद्यालय के अध्यापकों को निर्देश दिया कि विद्यालय के बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार शिक्षा दी जाए।

बच्चों को संगीत, कला, सिलाई-कढ़ाई, फुटबाल, बैडमिंटन, वालीबाल की भी शिक्षा दी जाए। इससे बच्चों के मानसिक विकास के साथ उनका शारीरिक विकास भी होगा। बच्चों के लिए विद्यालय में ही फ्री कोचिंग की व्यवस्था भी की जाए। 

उन्होंने इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को विशेष निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने विद्यालय में चल रहे स्मार्ट क्लास का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी के अलावा बीएसए मनीराम सिंह, नगर पालिका चेयरमैन मोतीरानी सोनी, प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, डा. राजेश पांडेय, विद्यालय के बच्चे और उनके अभिभावकों तथा खंड शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

16 September ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल 16 September ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल
मेष कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। किसी पर भी अधिक भरोसा नहीं करना चाहिए। किसी से भी अधिक अपेक्षा नहीं रखनी...
बलिया में TET की अनिवार्यता के खिलाफ जंग की बनीं रणनीति
Ballia News : डूबने से बालक की मौत, Road Accident में गई युवक की जान
बलिया में शहादत दिवस पर नम आंखों से दी गई शहीद बृजेंद्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि
बलिया में दो अक्टूबर तक चलेगा स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान, 'आधी आबादी' को मिलेगा कई लाभ
टीईटी की अनिवार्यता के खिलाफ विशिष्ठ बीटीसी शिक्षक एसोसिएशन ने बलिया में भरी हुंकार
बलिया पुलिस को मिली सफलता, जानलेवा हमले में वांछित दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार