कार्यभार सम्भालने के साथ ही बेलहरी BEO ने 33 नवनियुक्त शिक्षकों को कराया Join, कही ये बात

कार्यभार सम्भालने के साथ ही बेलहरी BEO ने 33 नवनियुक्त शिक्षकों को कराया Join, कही ये बात


बलिया। शिक्षा क्षेत्र बेलहरी में पदभार सम्भालने के एक दिन बाद ही नवागत खंड शिक्षा अधिकारी लालजी शर्मा ने नवनियुक्त 33 शिक्षकों का कार्यभार ग्रहण कराया।नवागत खंड शिक्षा अधिकारी लालजी शर्मा ने कहा है कि ब्लाक की शिक्षण व्यवस्था को 
और बेहतर बनाने के साथ ही शासन के निर्देशों का समयवद्ध अनुपालन उनकी पहली प्राथमिकता है। कहा कि सामूहिक प्रयास से बेलहरी ब्लाक को प्रेरक ब्लाक बनाने का लक्ष्य पूर्ण होगा। वहीं, शनिवार को कार्यभार सम्भालने वाले नवनियुक्त शिक्षकों को कर्तव्यबोध भी कराया। इस मौके पर प्राशिसं के मंत्री शशिकांत ओझा, वृज किशोर पाठक, अजय कांत, अशोक सिंह, सुमीत वर्मा, बिट्टू, अजीत प्रसाद, विश्वेस चौबे, संजीव राय, संतोष सिंह, राजीव दूबे, अजहर हुसेन, मुजफ्फर, अवनीश, सुनीता  राय, रामजी पांडेय इत्यादि मौजूद रहे। 

Post Comments

Comments