बलिया : शाखा प्रबंधक ने बताया सफलता का तीन मन्त्र, इन्हें किया सम्मानित
On
बांसडीह, बलिया। एक विचार लें, उस विचार को अपनी जिंदगी बना लें। उसके बारे में सोचिये, उसके सपने देखिये, उस विचार को जिए, आपका मन, आपके शरीर का हर एक अंग, सभी उस विचार से भरपूर हो और दूसरे विचारों को छोड़ दे यही सफ़लता का तरीका हैं। उक्त बातें भारतीय जीवन बीमा निगम बांसडीह शाखा पर अभिकर्ताओं की बैठक में शाखा प्रबंधक रामप्रवेश ने कही।
कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के तीन मन्त्र हैं गम्भीरता, आत्मविश्वास, प्लानिंग। यह लेकर जो ही चला, वह अपने क्षेत्र में सबसे सफल व्यक्ति हैं। बताया कि एक बिजनसमैन बनने वाले व्यक्ति के अंदर गंभीरता होनी चाहिए, क्योंकि बिजनेस में जब तक आप किसी भी फैसले को गंभीरता से नहीं लेंगे, तब तक सफलता नहीं प्राप्त कर सकते। एक गंभीर व्यक्ति अगर चाहे तो एक सफल बिजनेसमैन बन सकता है। इसी क्रम में सहायक शाखा प्रबंधक राजेश यादव ने कहा कि अपनी पूरी ताकत लगा दे। इस पन्द्रह दिनों में जब तक आपको पूरी जानकारी नहीं होगी, तब तक आप सफल नही होंगे। आज कम्पटीशन का जमाना हैं । विकास अधिकारी अशोक सिंह ने कहा कि आप एलआईसी के माध्यम से एक बेहतर समाजसेवा भी कर रहे हैं। इसके साथ-साथ आप अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत कर सकते हैं। इसके लिए आप ईमानदारी से कार्य करे। सफलता आपकी कदम चूमेगी। इस दौरान विकास अधिकारी अशोक सिंह की टीम के टॉप प्रथम अभिकर्ता विनोद कुमार वर्मा को फूल माला व पुरस्कार देकर शाखा प्रबंधक, सहायक शाखा प्रबंधक व विकास अधिकारी ने सम्मानित किया गया। टॉप फाइव अभिकर्ता रत्नेश कुमार सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, गोरख यादव को भी सम्मानित किया गया। अरविंद सिंह, ओमप्रकाश सिंह, दिग्विजय सिंह, विनोद मिश्र, अशोक सिंह, विनोद सिंह,मंटू, राहुल कुमार उर्फ धनजी, दयाशंकर यादव आदि रहे।
प्रमोद कुमार
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
12 Dec 2024 12:08:08
Bihar News : समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल एक युवक की हत्या अपराधियों ने...
Comments