बलिया में बारिश से तबाही : जिला जेल में घुसा पानी, गैर जनपदीय कारागार में शिफ्ट किये जा रहे कैदी

बलिया में बारिश से तबाही : जिला जेल में घुसा पानी, गैर जनपदीय कारागार में शिफ्ट किये जा रहे कैदी


बलिया। लगातार हो रही मूसलाधार बारिस से जिला जेल की बैरकों में पानी भर गया है। इससे कैदियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए उन्हें गैर जनपद की जेलों में शिफट किया जा रहा है।
दो दिन से हो रही बारिश की वजह से बलिया जिला कारागार की बैरकों में पानी भर जाने की वजह से कैदियों कों बड़ी दिक्कत हो रही थी। उच्चाधिकारियों का आदेश मिलते ही कैदियों को गैर जनपदों में शिफ्ट करने का काम शनिवार को हो गया। बलिया जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह का कहना है कि जेल में 939 कैदी है। इनमें से 600 कैदियों को आजमगढ़ और 339 कैदियों को अम्बेडकर नगर जिला जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। 

Post Comments

Comments