बलिया : पिकप की टक्कर से मंदिर क्षतिग्रस्त

बलिया : पिकप की टक्कर से मंदिर क्षतिग्रस्त


बैरिया, बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के दलन छपरा बैरिया मार्ग पर सोमवार की देर रात  मुरली छपरा गांव के सामने घने कोहरा के कारण छेमी (मटर) लदी अनियंत्रित पिकअप के धक्के से मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग अच्छा था कि वहां कोई मौजूद नहीं था।  धक्का इतना जोरदार था की पिकअप का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के लोगों ने पिकअप से किसी तरह चालक को बाहर निकाला।
पिकअप सोमवार की देर रात दियारे से छेमी लेकर तेज रफ्तार से जा रहा था। कोहरा की वजह से चालक को दिखाई नहीं दिया और अनियंत्रित होकर मंदिर में जोरदार टक्कर मार दिया। ग्रामीणों का कहना था कि मंदिर बनवाने के बाद ही गाड़ी यहां से जाएगी।  इस बात को लेकर ग्रामीणों और गाड़ी मालिक के बीच देर तक बातचीत जारी रही।

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments