बलिया में श्रीपशुपति बाबा तपोस्थली पर श्रीशतचंडी महायज्ञ का शुरू
बलिया। शहर से सटे मुबारकपुर तमसा नदी तट स्थित श्रीपशुपति बाबा तपोस्थली पर आयोजित सात दिवसीय श्रीशतचंडी महायज्ञ का शुभारम्भ शनिवार को भव्य कलश यात्रा व पूजन समारोह के साथ शुरू हुआ। इसमें क्षेत्र की सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्रतिभाग किया। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर विभिन्न मार्गों से होकर गंगा तमसा तट पर पहुंची। वहां वैदिक आचार्य अरुणेन्द्र मिश्र व पीयूष मिश्रा की उपस्थिति में मंंत्रोच्चार संग कलश पूजन हुआ। इसके पश्चात जल भर महिलाएं वापस यज्ञ स्थल पर कलश स्थापना की। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह रहा। महिलाएं हाथों में कलश लिए मंगल गीते गा रही थी।
वहीं, युवाओ की टोली यज्ञ का ध्वज लिए हर हर महादेव व जय श्रीराम के नारे लगा रही थी। इससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। मंदिर प्रबंध कमेटी के सदस्य अवध बिहारी राय ने बताया कि यह महायज्ञ सात नवम्बर को श्रीपशुपति बाबा के जन्मोत्सव के अवसर भव्य पूजन व भंडारे के साथ संपन्न होगी। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से बाबा के अनन्य भक्तगण भाग लेकर परिवार की सुख शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। इस मौके पर राम सिहांसन मिश्रा, वशिष्ठ राय, विजय शंकर राय, रामप्रवेश राय, प्रभु राय, व्यास राय, बच्चाजी राय, डिंपल सिंह, अश्वनी कुमार, झुंना राय, विनोद राय, रामजी राय, शिवकुमार राय, संतोष राय सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे।
Comments