बलिया : बसंतपुर एल-2 में ऑक्सीजन समाप्त, सीएमओ का दावा फेल ; लेकिन घबराएं नहीं
On
बलिया। कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए बसंतपुर में बना एल- 2 अस्पताल में सोमवार की सुबह ऑक्सीजन समाप्त हो गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। स्वास्थ्यकर्मियों ने इसकी सूचना तत्काल सीएमओ व उच्चाधिकारियों को दी। सीएमओ द्वारा कहा गया कि जो भी गंभीर मरीज भर्ती के लिए आ रहे है, उन्हें फेफना एल-01 अस्पताल में भेजा जाय। फेफना में भी मात्र आठ से 10 ही आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। सवाल यह उठता है कि अाखिर बसंतपुर स्थित एल-2 अस्पताल में पाइप लाइन वाली आक्सीजन व्यवस्था का क्या हुआ, जो सिलेंडर होने की बात कही जा रही है। यही नहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद ने दो दिन पहले ही पूर्व मंत्री नारद राय के सामने दावा किया था कि जिले में ऑक्सीजन प्रचुुर मात्रा में उपलब्ध है। फिर उनका दावा कहां गया। यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है। इस बाबत बसंतपुर एल-2 अस्पताल पर तैनात चिकित्सक रत्नेश का कहना है कि सोमवार की दोपहर से आक्सीजन समाप्त हो गया है। इसकी सूचना सीएमओ को दे दी गई है। यहां जो सिलेंडर मौजूद है, उससे भर्ती 26 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
कोविड-19 मरीजों के लिए बसंतपुर स्थित एल-2 अस्पताल में सोमवार को आक्सीजन समाप्त हो गया। उम्मीद है कि देर शाम तक आक्सीजन हास्पीटल पर पहुंच जाएगा।
डा. राजेंद्र प्रसाद, सीएमओ, बलिया
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
12 से 21 तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
12 Dec 2024 19:58:32
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ-2025 को ध्यान में रखते उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के फाफामऊ-उग्रसेनपुर खण्ड के मध्य...
Comments