बलिया : नाबालिग अपहृता के साथ युवक गिरफ्तार, बढ़ी धाराएं

बलिया : नाबालिग अपहृता के साथ युवक गिरफ्तार, बढ़ी धाराएं


बलिया। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में रेवती पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने अजीत साहनी पुत्र केशव साहनी (निवासी : बहादुरपुर दतहा, थाना रेवती) को मय अपहृता/पीड़िता के साथ टीएस बन्धा हमुमान मन्दिर के पास से समय गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को विधिक कार्यवाही पूर्ण कर चालान न्यायालय किया गया। 
15 मार्च 2021 को एक महिला ने शिकायती पत्र दी कि उसकी नाबालिक पुत्री (12 वर्ष) को अजीत साहनी पुत्र केशव साहनी बहला-फुसला कर कहीं भगा ले गया है। प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने धारा 363 भादवि व 3(2)(वी) एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत कर ली, जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी बैरिया राजेश कुमार तिवारी को आवंटित हुई। मंगलवार को रेवती पुलिस ने अजीत साहनी को अपहृता के साथ दबोच लिया। वहीं, विवेचना से धारा 366, 376 (3) भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट का अपराध पाये जाने पर उक्त धाराओं की बढ़ोत्तरी की गयी। साथ ही पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रनि यादुवेन्द्र पाण्डेय मय फोर्स शामिल रहे। 

Post Comments

Comments