77 लाख के गबन की जांच को बलिया के इस गांव धमके लोकपाल
On
बलिया। पंदह ब्लाक की ग्राम पंचायत सहुलाई में ग्रामीणों की शिकायत पर बुधवार को पहुंचे लोकपाल ने पूर्व प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यो की जांच की। इस दौरान राज्य वित्त और 14वें वित्त से सम्बंधित कार्यों का स्थलीय निरक्षण किया। वहीं, तकनीकी टीम में पूर्व में कराए गए कार्य और भुगतान का मिलान किया।
बताते चले कि दर्जनों ग्रामीणों ने लोकपाल से शिकायत कर विकास कार्यों में गोलमाल की शिकायत की थी। इसमें मुख्य रूप से प्राथमिक विद्यालयों पर बेंच के नाम पर 11.86 लाख के भुगतान व पेवर्स ब्लॉक बिछाने सहित अन्य कार्यो पर फर्जी तरीके से करीब 77 लाख रुपये का कार्य दिखाया गया था। लोकपाल सुरेश चंद्र ने बताया कि विकास कार्यो में अनियमितता सामने आई है। तकनीकी टीम की रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
सहायक अभियंता व ग्रामीणों में हुई नोकझोंक
विकास कार्यो में अनियमितता की जांच को पहुंचे लोकपाल के साथ सहायक अभियंता आरआर मौर्य भी मौजूद रहे। स्थलीय निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की सहायक अभियंता के साथ कई बार नोक झोंक भी हुई। ग्रामीणों का कहना था कि सम्बंधित कार्यो की फाइल होने के बाद भी सहायक अभियंता उसे दिखाने से कतरा रहे है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments