बलिया एसपी की बड़ी कार्रवाई, रेस्क्यू कर देह व्यापार के दलदल से निकाली गई किशोरी
On
बलिया। न्यायपीठ बाल कल्याण समिति बलिया की पहल पर अलर्ट मोड में आये पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के निर्देशन में शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले में रेस्क्यू कर देह व्यापार के दलदल में फंसी एक नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद किया गया। साथ ही एक महिला को टीम ने हिरासत में ले लिया।
न्यायपीठ बाल कल्याण समिति बलिया को एक कॉलर ने सूचना दी कि एक नाबालिग लड़की से देह व्यापार कराया जा रहा है। लड़की बिहार राज्य की रहने वाली है। कॉलर की निशानदेही पर न्यायपीठ बाल कल्याण समिति बलिया के अध्यक्ष प्रशांत पांडेय व न्यायिक सदस्य राजू सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा से बुधवार को बात की। पुलिस अधीक्षक ने मामले का त्वारित संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया। देखते ही देखते सिटी मजिस्ट्रेट बलिया, सीओ बलिया, कोतवाल, महिला थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज बिचलाघाट के साथ न्यायपीठ बाल कल्याण समिति बलिया अध्यक्ष प्रशांत पांडेय व न्यायायिक सदस्य राजू सिंह ने रेस्क्यू कर उक्त लड़की को बरामद किया। यहां सरगना को भी हिरासत में लिया गया। न्यायायिक सदस्य राजू सिंह ने बताया कि लड़की को बालिका गृह निधरिया में रखा गया है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments