आईआईटी JEE मेन्स में लहराया सेंट जेवियर्स बलिया का परचम, MD ने दी बधाई

आईआईटी JEE मेन्स में लहराया सेंट जेवियर्स बलिया का परचम, MD ने दी बधाई


बलिया। सेंट जेवियर्स ​स्कूल धरहरा के नौ बच्चों ने जेईई मेन्स 2020 में सफलता हासिल कर न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि विद्यालय प्रशासन को बड़ी खुशी है। इस सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक निदेशक डा. अभिनव नाथ तिवारी ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ. तिवारी ने कहा कि बच्चों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है कि आज बच्चें स्कूल का ही नहीं, जनपद का नाम रोशन किये है। प्रतिस्पर्धा के दौर में बच्चों के कठिन परिश्रम, शिक्षकों एवं अभिभावकों के सहयोग का ही परिणाम रहा कि जेईई मेन्स की परीक्षा में सफलता हासिल की। 


ज्ञात हो कि ये बच्चें इस वर्ष 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किये है। साथ ही आईआईटी मेन्स की परीक्षा भी दी। इसमें उन्होंने सफलता हासिल की। विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा अपूर्वा ने बच्चों का उत्वावर्धन किया। कहा कि आप की मेहनत, लगन और कठिन परिश्रम का परिणाम का ही नजीजा है कि आज हमारे विद्यालय के नौ बच्चें अच्छे अंकों के साथ स्कूल और शिक्षकों का मान बढ़ाया है। सफलता हासिल करने वाले छ़ात्रों में अभिनव सिंह 95 प्रतिशत, निहाल ओझा 94 प्रतिशत, वैभव 94.6 प्रतिशत, श्रेयश जायसवाल 94 प्रतिशत, प्रियांशी राज 93 प्रतिशत, अश्वनी सिंह 90 प्रतिशत, कशिश सिंह 86 प्रतिशत, आकृति सिंह 85 प्रतिशत, साक्षी सिंह 85 प्रतिशत अंक हासिल किया है। इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन एसबीएन तिवारी ने बच्चों को मिष्ठान खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अमित मिश्रा, एचएन परासर, राजेश तिवारी, वीएस तिवारी, डीएन तिवारी, सुधीर शर्मा, रंजय सिंह आदि मौजूद रहे। 

जनपद में पहली बार हुआ वर्चुअल पीटीएम का आयोजन

सेंट जेवियर्स ​स्कूल धरहरा में पहली बार वर्चुअल अभिभावक शिक्षक गोष्ठी (पीटीएम) का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ। जिसमें शिक्षकों ने वीडियो कांफ्रेस के जरिए बच्चों की बेहतरी और पढ़ाई को लेकर सीधे अभिभावकों से बात किया। बताते चले कि इस तरह का आयोजन जनपद में पहली बार हुआ है। जिसकी शुरूआत सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा ने की है। इस कार्यक्रम से अभिभावक काफी प्रसन्न दिखे। विद्यालय की प्रधानाचार्र शुभ्रा अपूर्वा ने कहा कि कोरोनाकाल को देखते हुए आगे भी इस तरह की गोष्ठी आयोजित होती रहेगी। ताकि बच्चों और अभिभावकों से सम्पर्क बनाकर और बेहतर कार्य किया जा सकें।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

SRG आशुतोष तोमर को बलिया BSA ने दी बड़ी जिम्मेदारी SRG आशुतोष तोमर को बलिया BSA ने दी बड़ी जिम्मेदारी
Ballia News : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक संचालन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष...
सांसद मोहिबुल्ला नदवी को हाईकोर्ट का आदेश - 'चौथी बीबी को दें ₹30 हजार गुजारा भत्ता...'
आपके लिए कैसा रहेगा 17 अक्टूबर, पढ़ें आज का राशिफल
शादी से पहले प्रेग्नेंट प्रेमिका ट्रेन से कटी, आशिक थामे रह गया हाथ
अगले आदेश तक निरस्त रहेगी गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
बलिया में साक्षरता और नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम : डिजिटल फ्रॉड का डटकर मुकाबला, वित्तीय लेनदेन में बरते सावधानी
Ballia News : राज्य स्तरीय कला उत्सव में चमकें मेधावियों का सम्मान, खूब मिल रही बधाई