बलिया : स्थानांतरण नीति के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

बलिया : स्थानांतरण नीति के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार


रसड़ा, बलिया। सीएचसी रसड़ा के डाक्टर, फार्मासिस्ट व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों ने चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के आह्वान पर स्थानांतरण नीति में बदलाव करने की मांग को लेकर शुक्रवार को सुबह दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया। ओपीडी के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे 12 जुलाई से आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। दो घंटे तक स्वास्थ्य सेवा ठप होने के चलते अस्पताल में आए मरीजों व तीमारदारों को दिक्कतें हुई। इस मौके पर डीपीआरए के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार राय, डॉ. बीपी यादव, डॉ. मनीष जायसवाल, डीपीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, श्रीमती रीना सिंह, रामतीर्थ, अशोक राव, रामविनय राय आदि  थे।

Post Comments

Comments