बलिया : प्राथमिक शिक्षक संघ के ज्ञापन का बीएसए ने लिया संज्ञान, लेकिन...
On
बलिया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा के जिला संयोजक जितेन्द्र कुमार सिंह व सह संयोजक अजय मिश्र के पत्र का संज्ञान लेते हुए बीएसए शिवनारायण सिंह ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अध्यापकों की समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया है। हालांकि, बीएसए ने प्रतिनिधि मंडल से मिलने का समय अभी निर्धारित नहीं किया है, जबकि प्रतिनिधि मंडल ने 'ज्ञापन में समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए प्रतिनिधि मंडल से मिलने का समय बीएसए से स्वयं निर्धारित करने को कहा था। प्रतिनिधि ने कहा था कि सभी समस्याओं का समाधान ज्ञापन के माध्यम से प्रेषित नहीं किया जा सकता।'
गौरतलब हो कि 08 जून को प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिथि मंडल बीएसए से मिलने उनके कार्यालय पहुंचा था, जहां बीएसए से मुलाकात नहीं हो सकी थी। इससे नाराज प्रतिनिथि मंडल ने कार्यालय में मांग पत्र रिसीव कराते हुए तल्ख टिप्पणी किया था। हालांकि, बीएसए ने गुरुवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के मांगों का संज्ञान लेते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया हैै। बीएसए ने समयबद्ध ढंग से मांगों को सम्पादित करने को कहा है।
ये है मांगें
-मृतक आश्रित नियुक्ति के लिए कार्यालय में प्राप्त समस्त पत्रावलियों का निस्तारण किया जाय।
-नव नियुक्त एवं अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण से आये शिक्षकों के वेतन एरियर का भुगतान।
-उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही की जाय।
-वर्ष 2019-20 के ड्रेस की अवशेष धनराशि का भुगतान किया जाय।
-अध्यापक/कर्मचारियों का परिचय पत्र बनवाने की प्रक्रिया पूर्ण की जाय।
-राशन वितरण के लिए प्रत्येक चरण का प्राधिकार पत्र पर्याप्त संख्या में विद्यालयों को उपलब्ध कराया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments