बलिया : गली बॉय की अपील का दिखा असर, 159 केन्द्रों पर पहुंचे 40 हजार
On
बलिया। कोरोना को मात देने के लिए सोमवार को 'मेगा टीकाकरण अभियान' चलाया गया। जिले के कुल 159 केंद्रों पर 39,143 लोगों को टीका लगाया। इसमें 152 कोविशील्ड व 7 कोवाक्सिन के केंद्र बने थे। इसमें पहला डोज़ 35611 को, जबकि दूसरी डोज़ 1532 लोगों को लगी। टीका लगवाने को लेकर शहर से लेकर गांव तक लोगों में खूब जोश व उत्साह दिखा। विकास खण्ड दुबहड़ के अंतर्गत सबसे ज्यादा 3500 से अधिक टीके लगे। जिला अस्पताल, जिला महिला चिकित्सालय से लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी अस्पतालों पर टीका लगाया गया। टीका लगवाने के लिए सेंटरों पर सुबह से ही लोगों की लाइन देखने को मिली।
गली बॉय के नाम से मशहूर अभिनेता सिद्धान्त चतुर्वेदी ने भी की थी अपील
टीकाकरण के प्रति जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, बलिया में जन्मे व गल्ली बॉय के नाम से मशहूर अभिनेता सिद्धान्त चतुर्वेदी ने भी लोगों को टीका लगवाने के प्रति सोशल मीडिया पर जागरूकता सन्देश शेयर किया था। उन्होंने बलियावासियों से अपील की थी कि कोरोना का टीका लगवाना बहुत जरूरी है। इससे डरने की जरूरत नहीं है। 18 वर्ष से ऊपर का हर कोई खुद के साथ अपने परिवार को वैक्सीन लगवाएं और बलिया को कोरोनामुक्त बने रखने में योगदान दें।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments