बलिया के इस स्कूल की छात्रा रही JNCU की कुलपति करेंगी 'विकासिका' का विमोचन
On
बलिया। श्री मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज की पत्रिका 'विकासिका' का विमोचन इस वर्ष विद्यालय की पूरा छात्रा रहीं जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय करेंगी। पत्रिका के विमोचन के लिए उन्होंने 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे का समय तय किया है। विद्यालय के लिए यह विशेष अवसर होगा, जब विद्यालय की पुरा छात्रा कुलपति के रूप में मुख्य अतिथि बनकर पत्रिका का विमोचन करेंगी। विद्यालय में उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश सिनहा के अनुसार पत्रिका में कुलपति का संस्मरण लेख के रूप में छपा है। संस्मरण में उन्होंने श्री मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज की छात्रा बताते हुए उन दिनों के विद्यालय में बिताए क्षणों व मुरली बाबू से जुड़ी यादों को साझा किया है। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय की पत्रिका का यह अंक बलिया के मालवीय श्री मुरली मनोहर जी को समर्पित है। पत्रिका को स्मरणीय बनाने के लिए उन पर संकलित विशेष सामग्री प्रकाशित की गई है। समारोह में पत्रिका के विमोचन के साथ मुरली बाबू की जयंती के अवसर पर आयोजित खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता व विद्यालय में आयोजित अन्य प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments