बलिया में मुखर होने लगी छात्रसंघ चुनाव की आवाज़
On
बैरिया, बलिया। सुदिस्टपुरी महाविद्यालय के प्राचार्य को छात्र नेताओं ने पत्रक सौंप कर नए सत्र में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की। छात्र नेताओं ने कहा कि महाविद्यालय में छात्रों के लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सीख व राजनीतिक ढांचे की समझ हेतु हर वर्ष छात्रसंघ चुनाव सकुशल सम्पन्न होता रहा है। लेकिन इस सत्र में छात्रसंघ चुनाव को लेकर महाविद्यालय प्रशासन की चुपी समझ से परे है। छात्र नेताओं ने कहा कि यदि इस सत्र में चुनाव नहीं कराया जाता है तो वे लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेंगे।
नितेश सिंह ने कहा कि छात्र संघ में छात्रों की समस्याओं का निराकरण किया जाता है। विवि प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। बिना सूचना के कोई भी कार्य कर दिया जा रहा है। अभी तक व्यक्तिगत छात्रों का प्रवेश नहीं शुरू हुआ है, जबकि सेमेस्टर वाले व्यक्तिगत छात्रों का परीक्षा शुरू होने वाली है। ऐसे कई मुद्दे है, जो छात्रसंघ उठाता रहा है। पत्रक देने वालों में पूर्व अध्यक्ष रवि मौर्या, विशाल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, राहुल प्रसाद, मुकेश वर्मा, विकास इत्यादि रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments