बेगुनाहों पर कार्रवाई कर अपनी कमी छिपा रही बलिया पुलिस : ओमप्रकाश तिवारी
On
दुबहड़, बलिया। शिवपुर दियर नई बस्ती ब्यासी में बुधवार की देर शाम एक्सीडेंट के बाद हुए बवाल के लिए बलिया नगर विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओमप्रकाश तिवारी ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। कहा कि ग्रामीणों द्वारा पुलिस प्रशासन की लापरवाही के विरुद्ध किए जा रहे धरना-प्रदर्शन को बर्बरता पूर्वक कुचलना अंग्रेजी शासन के अत्याचार की याद दिलाता है। धरना प्रदर्शन कर रहे निर्दोष ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज कर लोकतांत्रिक आवाज को दबाना कहीं से भी उचित नहीं है। दबिश देने के नाम पर आधी रात के बाद ग्रामीणों के घरों के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस कर सामानों को क्षतिग्रस्त करना लोकतंत्र के नाम पर काला धब्बा है। कांग्रेस पार्टी इस निंदनीय कार्य की घोर भर्त्सना एवं निंदा करती है। पुलिस द्वारा अधिकतर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर विभिन्न निरर्थक संगीन धाराओं में चालान करने को लेकर कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी। यदि निर्दोष ग्रामीणों पर से झूठे मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो उनके पक्ष में कांग्रेस पार्टी कानूनी कार्रवाई से लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन तक करने को बाध्य होगी।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments