बलिया : शिक्षिका के मोबाइल पर अश्लील आडियो भेजने वाले शिक्षक को बीएसए ने किया सस्पेंड
On
बलिया। शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय कठही पर तैनात सहायक अध्यापक विपिन यादव को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) शिवनारायण सिंह ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्त इस शिक्षक पर एक शिक्षिका के मोबाइल पर अश्लील आडियो मैसेज भेजने का आरोप है।
शिक्षिका के पति ने इसकी शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की थी। शिकायती पत्र के मुताबिक, शिक्षिका मातृत्व अवकाश पर अपने पति के साथ बाहर है। शिक्षिका की मोबाइल पर 13 अप्रैल 2021 को सहायक अध्यापक विपिन यादव ने अश्लील आडियो मैसेज भेजा था, जिससे परेशान शिक्षिका ने पति को मामले से अवगत कराया। शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए बीएसए ने शिक्षक सेवा आचरण नियमावली अमर्यादित, घृणित वीडियो शिक्षिका के मोबाइल पर भेजने के आरोप में सहायक अध्यापक विपिन यादव को सस्पेंड कर दिया है। बीएसए द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सेवा के परवीक्षा काल में इस प्रकार का अभद्र आडियो प्रेषित करना, आचरणहिनता की पराकाष्ठा है। बीएसए ने प्रकरण की जांच अवधेश कुमार राय खण्ड शिक्षा अधिकारी मुरलीछपरा को सौंपते हुए 15 दिन में रिपोर्ट तलब किया है। निलम्बन अवधि में इन्हें बीआरसी बैरिया से सम्बद्घ किया गया है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments